ब्रेकिंग
आवारा कुत्तों का आतंक, जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर, नगरपालिका पर लापरवाही का आरोप भाजपा-कांग्रेस की झूठ की जुगलबंदी बेनक़ाब,पंजाब सरकार ने SDRF का डेटा जारी कर बताया, 2022 से अब तक स... फाज़िल्का बाढ़ प्रभावित इलाकों में सरकार और समाजसेवियों के प्रयास से आई राहत, मंत्री तरुणप्रीत सिंह ... पंजाब के साथ सौतेली माँ जैसा सुलूक, सिर्फ़ 1600 करोड़ देकर PM मोदी ने पंजाबियों के ज़ख़्मों पर छिड़क... विधायक दिनेश राय मुनमुन ने किया छात्र- छात्राओं को प्रमाण पत्रों का वितरण मंडला के पलाश बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, जिले और परिवार का नाम रोशन किया खाद लेने आए गरीब किसान पर टूट पड़े पुलिसवाले, पीट-पीटकर बना दिया ‘लंगड़ा गुब्बारे बेचने वाले निकले चोर, फिल्म डायरेक्टर के बंगले में घुसे, आंख खुलने पर मचाया शोर… उल्टे पांव... VIP ट्रीटमेंट, कई अवॉर्ड… सेना का कैप्टन मानकर जिसे ठोकते थे सलामी, वो रुचिका निकली फर्जी; 23 साल तक... दिल्ली और बॉम्बे HC को एकसाथ बम से उड़ाने की धमकी, परिसर को कराया गया खाली
खेल

‘पीठ पर छुरा चलाने वाले’… युवराज-कोहली की दोस्ती पर योगराज सिंह का विस्फोटक बयान

टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह के विवादित बयानों का सिलसिला जारी है. अक्सर पूर्व कप्तान एमएस धोनी और कपिल देव जैसे दिग्गजों को अपने निशाने पर लेने वाले योगराज ने अब विराट कोहली पर हमला बोला है. पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज योगराज ने एक इंटरव्यू में अपने बेटे युवराज के दोस्तों के बारे में बात करते हुए कहा कि हर कोई उनसे डरता था क्योंकि वो सबसे टैलेंटेड थे. इतना ही नहीं, उन्होंने कोहली-धोनी समेत युवराज के सभी साथी खिलाड़ियों को पीठ में छुरा भोंकने वाला बता दिया.

एक यूट्यूब चैनल पर दिए इंटरव्यू में योगराज सिंह से सवाल किया गया कि क्या विराट कोहली बतौर कप्तान युवराज के लिए कुछ कर सकते थे? धोनी के बाद 2017 में जब कोहली वनडे और टी20 टीम के कप्तान बने थे तो युवराज को सिर्फ कुछ ही मौके मिले और फिर उसी साल चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वो टीम से बाहर हो गए थे. ये सब ऐसे वक्त में हुआ, जब युवराज और कोहली के बीच गहरी दोस्ती की बातें होती थीं.

कोहली-युवराज की कोई दोस्ती नहीं

मगर योगराज का मानना है कि कोहली भी उनके बेटे के दोस्त नहीं थे. इंटरव्यू में पूर्व भारतीय पेसर ने युवराज-कोहली की दोस्ती और उसमें तनाव के सवाल पर कहा, “सफलता की सीढ़ियों पर कोई दोस्त नहीं होता, आप अकेले ही होते हो. इस जिंदगी में जहां पैसा और सफलता है, वहां कोई दोस्त नहीं है. ये बात मैंने युवराज से कही थी. एक दोस्त निकाल के दे दो.”

योगराज ने बताया कि भारतीय टीम में इतने सालों में युवराज का सिर्फ एक दोस्त रहा और वो सचिन तेंदुलकर थे. युवराज के पिता ने कहा, “इकलौता दोस्त जो युवराज का है, जो उसे पसंद भी करता है, वो हैं महानतम खिलाड़ी और महान इंसान सचिन तेंदुलकर, जो युवराज को अपने भाई की तरह मानते थे. वो अकेला इंसान है जो सबको सफल देखना चाहता है.”

‘सबके सब पीठ पर छुरा चलाने वाले’

युवराज सिंह की प्रतिभा से डरने का आरोप लगाने के साथ ही योगराज ने सबको धोखा देने वाला बताया. उन्होंने आगे कहा, “सफलता, पैसा और शोहरत की सीढ़ियों में कोई दोस्त नहीं होता. हमेशा पीठ पर छुरा चलाने वाले होते हैं. हमेशा ऐसे लोग होते हैं जो आपको नीचे दिखाना चाहते हैं. युवराज से सब इसलिए डरते थे कि कहीं ये मेरी कुर्सी न छीन ले क्योंकि वो इतना महान खिलाड़ी था, जिसे ईश्वर ने बनाया था. वो महान खिलाड़ियों में से था, जिससे सब डरते थे, धोनी समेत बाकी सभी खिलाड़ी डरते थे.”

Related Articles

Back to top button