‘पीठ पर छुरा चलाने वाले’… युवराज-कोहली की दोस्ती पर योगराज सिंह का विस्फोटक बयान

टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह के विवादित बयानों का सिलसिला जारी है. अक्सर पूर्व कप्तान एमएस धोनी और कपिल देव जैसे दिग्गजों को अपने निशाने पर लेने वाले योगराज ने अब विराट कोहली पर हमला बोला है. पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज योगराज ने एक इंटरव्यू में अपने बेटे युवराज के दोस्तों के बारे में बात करते हुए कहा कि हर कोई उनसे डरता था क्योंकि वो सबसे टैलेंटेड थे. इतना ही नहीं, उन्होंने कोहली-धोनी समेत युवराज के सभी साथी खिलाड़ियों को पीठ में छुरा भोंकने वाला बता दिया.
एक यूट्यूब चैनल पर दिए इंटरव्यू में योगराज सिंह से सवाल किया गया कि क्या विराट कोहली बतौर कप्तान युवराज के लिए कुछ कर सकते थे? धोनी के बाद 2017 में जब कोहली वनडे और टी20 टीम के कप्तान बने थे तो युवराज को सिर्फ कुछ ही मौके मिले और फिर उसी साल चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वो टीम से बाहर हो गए थे. ये सब ऐसे वक्त में हुआ, जब युवराज और कोहली के बीच गहरी दोस्ती की बातें होती थीं.