व्यापार
टैक्स बचाने में फंसी ब्रिटेन की डिप्टी पीएम, 47 लाख के झमेले में कुर्सी गई

टैक्स बचाने की कोशिश ब्रिटेन की डिप्टी प्रधानमंत्री और लेबर पार्टी की उप-नेता एंजेला रेयनर को भारी पड़ी है. इतनी कि उन्हें अपने पद से इस्तीफा तक देना पड़ा है. रेयनर ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. दरअसल मामला उनके हव (Hove) में खरीदे गए अपार्टमेंट से जुड़ा है, जहाँ टैक्स भुगतान को लेकर गड़बड़ी सामने आई.
स्वतंत्र जांच में पाया गया कि उन्होंने मंत्री आचार संहिता का पालन पूरी तरह नहीं किया. हालांकि रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि रेयनर ने ईमानदारी और समर्पण के साथ काम किया, लेकिन उन्हें विशेषज्ञ टैक्स सलाह लेनी चाहिए थी.