ब्रेकिंग
मणिपुर में क्या है Suspension of Operations एग्रीमेंट, जिस पर अब बनी सहमति, हिंसा के बाद से भी नहीं ... दिल्ली में कल से SARAS मेला, लखपति दीदीयों का होगा जुटान… ‘वोकल फॉर लोकल’ का दिखेगा उत्थान बिहार में भी ऋषिकेश जैसा ‘लक्ष्मण झूला’ पुनपुन नदी पर बनकर तैयार, जनता के लिए जल्द होगा ओपेन किसान की हत्या से जैसलमेर में बवाल, गांव बना छावनी, 500 पुलिसवाले तैनात… धरना खत्म कराने के लिए छोड़े... शादी वाली ‘वंदे भारत’… जम्मू में लैंडस्लाइड से हाईवे बंद, दूल्हे के लिए सज गई ये स्पेशल ट्रेन; नाचते... पहले थे नक्सली, अब टीचर बनकर संवार रहे जिंदगी, गया के नंदा सिंह की कहानी सितंबर का महीना, पहाड़ों पर बिछी सफेद चादर, चोराबाड़ी ग्लेशियर पर एवलांच… उत्तराखंड के मौसम के अनेक ... कल का मौसम 5 सितंबर: दिल्ली-बिहार में भारी बारिश, UP-पंजाब को मिलेगी राहत; जानें अन्य राज्यों के लिए... पीएम मोदी के मणिपुर दौरे से पहले बड़ी सफलता, खुलेगा नेशनल हाइवे-2, कई अन्य समझौते भी हुए बड़े पैमाने पर अवैध कटाई हुई… उत्तर भारत में आई बाढ़ पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी, सरकारों से मा...
उत्तरप्रदेश

4 महीने पहले हुई थी शादी, दुल्हन को फिर हो गया इश्क…पति को छोड़कर बॉयफ्रेंड के साथ फरार

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक शादीशुदा युवती प्रेमी के साथ फरार हो गई है. युवती की शादी पलहीपुर गांव के एक युवक से चार महीने पहले हुई थी. अब पति ने पुलिस से शिकायत की है और पत्नी को ढूंढने की गुजारिश की है. पीड़ित परिवार का कहना है कि बहू ने जो कदम उठाया है, उससे उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को गहरी ठेस पहुंची है.

पलहीपुर गांव निवासी सोनू राजभर की शादी 17 मई 2025 को बिरनो थाना क्षेत्र के बद्धूपुर गांव की गुड़िया राजभर के साथ हुई थी. शादी के शुरुआती डेढ़ माह तक सबकुछ सामान्य रहा और पति-पत्नी साथ में रहे. इसके बाद सोनू परिवार की जिम्मेदारियां पूरी करने और पत्नी की इच्छाओं को पूरा करने के लिए मुंबई कमाने चला गया. उधर, सोनू की गैरमौजूदगी में उसकी पत्नी गुड़िया की नजदीकियां गांव के ही रिंकू राजभर से बढ़ने लगीं. दोनों के बीच फोन पर बातचीत और मुलाकातों का सिलसिला तेज हो गया.

कैश-जेवर लेकर फरार

आरोप है कि 30 अगस्त की सुबह गुड़िया घर में रखे करीब 2 लाख 10 हजार रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात समेटकर प्रेमी रिंकू के साथ फरार हो गई. घटना के बाद जब परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी गई. फुटेज में गुड़िया को अपने प्रेमी के साथ स्कूटी पर नहर मार्ग की ओर जाते हुए साफ देखा गया.

मामले की जानकारी मिलते ही पीड़ित पति सोनू मुंबई से घर पहुंचा और थाने तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में पत्नी और उसके प्रेमी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई है. सोनू ने बताया कि उसने अपनी पत्नी पर पूरा विश्वास किया और उसकी जरूरतों को पूरा करने के लिए परदेश गया, लेकिन उसने विश्वास तोड़कर परिवार की इज्जत और रिश्तों को दांव पर लगा दिया.

महिला की तलाश में जुटी पुलिस

इस पूरे मामले में पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मामले की तफ्तीश की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, पीड़ित पति और उसका परिवार न्याय की उम्मीद में पुलिस के दरवाजे खटखटा रहा है.

Related Articles

Back to top button