4 महीने पहले हुई थी शादी, दुल्हन को फिर हो गया इश्क…पति को छोड़कर बॉयफ्रेंड के साथ फरार

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक शादीशुदा युवती प्रेमी के साथ फरार हो गई है. युवती की शादी पलहीपुर गांव के एक युवक से चार महीने पहले हुई थी. अब पति ने पुलिस से शिकायत की है और पत्नी को ढूंढने की गुजारिश की है. पीड़ित परिवार का कहना है कि बहू ने जो कदम उठाया है, उससे उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को गहरी ठेस पहुंची है.
पलहीपुर गांव निवासी सोनू राजभर की शादी 17 मई 2025 को बिरनो थाना क्षेत्र के बद्धूपुर गांव की गुड़िया राजभर के साथ हुई थी. शादी के शुरुआती डेढ़ माह तक सबकुछ सामान्य रहा और पति-पत्नी साथ में रहे. इसके बाद सोनू परिवार की जिम्मेदारियां पूरी करने और पत्नी की इच्छाओं को पूरा करने के लिए मुंबई कमाने चला गया. उधर, सोनू की गैरमौजूदगी में उसकी पत्नी गुड़िया की नजदीकियां गांव के ही रिंकू राजभर से बढ़ने लगीं. दोनों के बीच फोन पर बातचीत और मुलाकातों का सिलसिला तेज हो गया.