ब्रेकिंग
मणिपुर में क्या है Suspension of Operations एग्रीमेंट, जिस पर अब बनी सहमति, हिंसा के बाद से भी नहीं ... दिल्ली में कल से SARAS मेला, लखपति दीदीयों का होगा जुटान… ‘वोकल फॉर लोकल’ का दिखेगा उत्थान बिहार में भी ऋषिकेश जैसा ‘लक्ष्मण झूला’ पुनपुन नदी पर बनकर तैयार, जनता के लिए जल्द होगा ओपेन किसान की हत्या से जैसलमेर में बवाल, गांव बना छावनी, 500 पुलिसवाले तैनात… धरना खत्म कराने के लिए छोड़े... शादी वाली ‘वंदे भारत’… जम्मू में लैंडस्लाइड से हाईवे बंद, दूल्हे के लिए सज गई ये स्पेशल ट्रेन; नाचते... पहले थे नक्सली, अब टीचर बनकर संवार रहे जिंदगी, गया के नंदा सिंह की कहानी सितंबर का महीना, पहाड़ों पर बिछी सफेद चादर, चोराबाड़ी ग्लेशियर पर एवलांच… उत्तराखंड के मौसम के अनेक ... कल का मौसम 5 सितंबर: दिल्ली-बिहार में भारी बारिश, UP-पंजाब को मिलेगी राहत; जानें अन्य राज्यों के लिए... पीएम मोदी के मणिपुर दौरे से पहले बड़ी सफलता, खुलेगा नेशनल हाइवे-2, कई अन्य समझौते भी हुए बड़े पैमाने पर अवैध कटाई हुई… उत्तर भारत में आई बाढ़ पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी, सरकारों से मा...
लाइफ स्टाइल

कार्ड और पेन हुए पुराने…क्लास टीचर को गिफ्ट करें ये ट्रेंडी और अफोर्डेबल चीजें

हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है. ये दिन पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती के रूप में मनाया जाता है. इस दिन स्कूल और कॉलेज में कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं. साथ ही बच्चे अपने फेवरेट टीचर्स को स्पेशल फील करवाने के लिए उनके लिए स्पीच देते हैं या फिर गिफ्ट देकर उनका आभार व्यक्त करते हैं. अक्सर छात्र टीचर्स को पेन, डायरी या फिर कार्ड देते हैं. लेकिन अब ये गिफ्ट्स पुराने हो गए हैं.

आज कल मार्केट में कई ट्रेंडी और अफॉर्डेबल चीजें मौजूद हैं, जो गिफ्ट करने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. ऐसे में इस बार टीचर्स को स्पेशल फील कराने के लिए इन गिफ्ट्स ऑप्शन को चुन सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं ऐसे ही 5 ट्रेंडी और यूनिक गिफ्ट्स जिसे देख आपकी मैम भी कहेंगी Wow.

कॉफी मग है बेस्ट ऑप्शन

आज कल मार्केट में एक से बढ़कर एक कॉफी मग मिलते हैं. इस बार आप टीचर्स डे पर अपनी प्यारी मैम को कॉफी मग दे सकते हैं. ये काफी ट्रेंडी ही हैं और कम बजट में मिल भी जाते हैं. जब भी आपकी मैम इसमें कॉफी या चाय पियेंगीं तो आपको जरूर याद करेंगी. ये एक बेस्ट ऑप्शन है.

इयरिंग्स भी दे सकते हैं

लड़कियों को कानों में झुमके पहनना काफी पसंद होता है. रोज-रोज स्कूल में नए-नए झुमके पहनकर पहनकर आना कई टीचर्स को पसंद होता है. ऐसे में आप अपनी प्यारी टीचर को झुमके का नया पेयर दे सकते हैं. ये उन्हें जरूर पसंद आएगा.

लैंप भी है अच्छा ऑप्शन

आज कल ऑनलाइन और ऑफलाइन लैंप के काफी अच्छे ऑप्शन मिल रहे हैं. ये घर की खूबसूरती को और बढ़ा देते हैं. टीचर्स डे पर आप अपनी मैम या सर को लैंप गिफ्ट कर सकते हैं. 500 रुपये से भी कम में आपको एक बेहतरीन लैंप मिल जाएगा. ये एक ट्रेंडी और शानदार गिफ्ट ऑप्शन है.

फैंसी कैंडल करें गिफ्ट

इस बार टीचर्स को गिफ्ट करने के लिए फैंसी कैंडल भी चुन सकते हैं. अलग-अलग शेप और अलग-अलग खूशबू की कई कैंडल मार्केट में मिल रही हैं. ये घर में खूशबू फैलाती हैं और मूड को भी रिलैक्स करती हैं. स्कूल से थकी हारी मैम जब घर जाकर इस कैंडल को जलाइंगी तो उनका मूड भी फ्रेश होगा और आपको जरूर याद करेंगी. 200 रुपये से भी कम में आपको एक बढ़िया कैंडल मिल जाएगी.

Related Articles

Back to top button