ब्रेकिंग
बाढ़ प्रभावित इलाकों में से लगभग 20,000 लोगों को सुरक्षित निकाला गया, 174 राहत कैंपों में बसेरा कर रह... पंजाब में सेवा और समर्पण की मिसाल, मान सरकार का बाढ़ राहत अभियान बना जनता की ताक़त आजाद मैदान खाली करा रही पुलिस, जरांगे से मिलने पहुंचे महाराष्ट्र सरकार के 4 मंत्री 8 साल पहले गायब हुआ ‘रीलबाज’ पति गिरफ्तार, पत्नी को छोड़ दूसरी दुल्हन संग बसा ली थी नई दुनिया, ऐसे ह... बुर्के वाली गर्लफ्रेंड निकली लड़का! दोनों मिले, साथ में ट्रेन यात्रा भी की… फिर भी नहीं पहचान पाया प... पहले घरवालों को बेहोश किया, फिर झाड़-फूंक के बहाने दलित युवती के साथ किया रेप, देवबंद में तांत्रिक क... Jharkhand: ₹1,53,00,000 की ठगी… शख्स ने कैसे गंवा दी जीवन भर की कमाई? तेलंगाना-UP से शातिर ‘नटवरलाल’... बिहार: वोटर अधिकार यात्रा में हुई शख्स की बाइक चोरी, अब राहुल गांधी ने सौंपी नई बाइक की चाबी 82 किमी का दिल्ली-मेरठ रूट 55 मिनट में होगा तय, 160 KM की स्पीड… नमो भारत में भी चलेगा मेट्रो का टिक... जम्मूवालों ने खूब की वैष्णो देवी के भक्तों की खातीरदारी, फ्री होटल के साथ टेस्टी फूड का भी इंतजाम
महाराष्ट्र

आजाद मैदान खाली करा रही पुलिस, जरांगे से मिलने पहुंचे महाराष्ट्र सरकार के 4 मंत्री

मराठा आरक्षण को लेकर आंदोलन कर रहे मनोज जरांगे के समर्थकों को आजाद मैदान से हटाया जा रहा है. बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के भारी संख्या में पुलिस आजाद मैदान पहुंची है. हाई कोर्ट ने 3 बजे तक आजाद मैदान खाली करने का आदेश दिया था. पुलिस जब आजाद मैदान खाली करने पहुंची तो जरांगे के समर्थकों और पुलिस में बहस छिड़ गई. मंगलवार को जरांगे के आमरण अनशन का पांचवां दिन था. हाई कोर्ट में कल 1 बजे दोबारा इस मामले पर सुनवाई होगी. जरांगे पिछले चार दिनों से मुंबई में भूख हड़ताल पर बैठे थे.

वहीं, इस खबर है कि महाराष्ट्र सरकार का डेलिगेशन जरांगे से मिलने आजाद मैदान पहुंचा है. महाराष्ट्र सरकार के चार मंत्री जरांगे से मिलने पहुंचे हैं. पुलिस ने जारंगे पाटिल के मंच के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है. आजाद मैदान के बाहर हंगामा शुरू हो गया है. राधाकृष्ण विखे पाटिल, शिवेंद्र राजे भोंसले, जय कुमार गोरे और माणिकराव कोकाटे जरांगे के मंच पर मौजूद हैं. ये चारों केबिनेट मंत्री है. चारों मंत्री जरांगे पाटिल को आरक्षण को लेकर जो समिति से चर्चा हुई है उसकी जानकारी दे रहे हैं.

  • जरांगे पाटिल ने कहा कि 58 लाख मराठा समाज को जो कुनबी का सर्टिफिकेट मिला है उसकी जानकारी ग्राम पंचायत को दी जाए.
  • जरांगे ने कहा कि जिन आंदोनकारियों पर केसेस दर्ज हुए, उनके केसेस पीछे लिए जाएंगे. ऐसा भी मंत्रियों के समूह ने हमें आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि मराठा आंदोलन के दौरान में जिनकी मौत हुई, उनके परिवार को आर्थिक मदद 1 सप्ताह में मिलेगी. सरकार की तरफ से नौकरी दी जाएगी.
  • राधाकृष्ण विखे पाटिल ने कहा हैदराबाद गेजेटियर को मराठा आरक्षण के लिए लागू किया जाएगा. मेरा कहना है कि इसे कानूनी तौर पर मान्यता दी जाए. जरांगे पाटिल ने कहा कि शिवेंद्र सिंह राजे मंत्री ने कहा कि सतारा गेजेटियर को लागू करने के लिए 15 दिन चाहिए. मैं 1 महीना देता हूं.
  • कोर्ट के सामने जो तथ्य आए हैं उसके मुताबिक जो ऑर्गनाइजर है वही पांच हजार से ज्यादा लोगों को मुंबई लाने के लिए जिम्मेदार है. ऐसी बहुत सी बातें हैं, जिसका जवाब मनोज जरांगे पाटिल और अन्य लोगों को देना होगा. अब हम उन्हें पूछ नहीं रहे है क्योंकि आगे की सुनवाई में यह एक पूर्वाग्रह दिखाई देगा.
  • कैबिनेट मंत्री शिवेंद्र राजे भोंसले ने मनोज जरांगे पाटिल से कहा कि सतारा गैजेट लागू होगा ये मेरा शब्द है. सतारा गैजेट में मराठा को कुनबी शब्द से संबोधित किया गया है. जरांगे पाटिल भी कुनबी जाती का आरक्षण मांग रहे हैं. हालांकि अभी औपचारिक कोई घोषणा नहीं हुई है.
  • जरांगे पाटिल ने कहा है कि सरकार 1 महीने में सतारा गैजेट लागू करे. हैदराबाद गैजेट की भी उपसमिति ततकाल प्रभाव से लागू करे. उपसमिति ने कहा है कि सरकार हैदराबाद गैजेट की मान्यता दे रही है. मेरा कहना है कि सरकार मंत्रिमंडल की बैठक में इस आदेश को पारित करे.
  • बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के बाद आज़ाद मैदान को आज ही खाली कराना होगा. कोर्ट के आदेश का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कोर्ट का आदेश सरकार और प्रदर्शनकारी दोनों को मानना पड़ेगा.

Related Articles

Back to top button