ब्रेकिंग
बाढ़ प्रभावित इलाकों में से लगभग 20,000 लोगों को सुरक्षित निकाला गया, 174 राहत कैंपों में बसेरा कर रह... पंजाब में सेवा और समर्पण की मिसाल, मान सरकार का बाढ़ राहत अभियान बना जनता की ताक़त आजाद मैदान खाली करा रही पुलिस, जरांगे से मिलने पहुंचे महाराष्ट्र सरकार के 4 मंत्री 8 साल पहले गायब हुआ ‘रीलबाज’ पति गिरफ्तार, पत्नी को छोड़ दूसरी दुल्हन संग बसा ली थी नई दुनिया, ऐसे ह... बुर्के वाली गर्लफ्रेंड निकली लड़का! दोनों मिले, साथ में ट्रेन यात्रा भी की… फिर भी नहीं पहचान पाया प... पहले घरवालों को बेहोश किया, फिर झाड़-फूंक के बहाने दलित युवती के साथ किया रेप, देवबंद में तांत्रिक क... Jharkhand: ₹1,53,00,000 की ठगी… शख्स ने कैसे गंवा दी जीवन भर की कमाई? तेलंगाना-UP से शातिर ‘नटवरलाल’... बिहार: वोटर अधिकार यात्रा में हुई शख्स की बाइक चोरी, अब राहुल गांधी ने सौंपी नई बाइक की चाबी 82 किमी का दिल्ली-मेरठ रूट 55 मिनट में होगा तय, 160 KM की स्पीड… नमो भारत में भी चलेगा मेट्रो का टिक... जम्मूवालों ने खूब की वैष्णो देवी के भक्तों की खातीरदारी, फ्री होटल के साथ टेस्टी फूड का भी इंतजाम
दिल्ली/NCR

82 किमी का दिल्ली-मेरठ रूट 55 मिनट में होगा तय, 160 KM की स्पीड… नमो भारत में भी चलेगा मेट्रो का टिकट

दिल्ली से मेरठ तक अब सफर और भी और सुविधाजनक होने जा रहा है. सराय काले खां से लेकर मोदीपुरम तक का रैपिड रेल (नमो भारत) कॉरिडोर लगभग तैयार है. वर्तमान में यह ट्रेन केवल 55 किलोमीटर की दूरी तय कर रही है, लेकिन निर्माण कार्य और सभी ट्रायल पूरे होने के बाद यह दूरी 82 किलोमीटर तक बढ़ जाएगी. इस सफर को आरामदायक और समय की बचत वाला बनाने के लिए केवल रैपिड रेल ही नहीं, बल्कि मेरठ मेट्रो भी यात्रियों के साथ होगी. नमो भारत रैपिड रेल 160 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति से दौड़ती है.

फिलहाल मेरठ मेट्रो और नमो भारत का संयुक्त ट्रायल चल रहा है. यात्रियों को अधिक इंतजार न करना पड़े, इसके लिए दोनों सेवाओं का शेड्यूल बेहद कम अंतराल पर तय किया गया है. नमो भारत ट्रेन हर 10 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध होगी, जबकि मेरठ मेट्रो हर 7 मिनट में दौड़ेगी.

रैपिड रेल का संचालन दिल्ली के न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक लगभग 55 किलोमीटर के हिस्से पर किया जा रहा है. लेकिन जल्द ही पूरा 82 किलोमीटर का दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा. NCRTC ने सराय काले खां से मोदीपुरम तक पूरे रूट पर सफल ट्रायल रन भी पूरा कर लिया है. इस ट्रायल में पूरी दूरी मात्र 55 मिनट में तय की गई.

नमो भारत हर 10 मिनट पर उपलब्ध होगी

नमो भारत रैपिड रेल को पूरे 82 किलोमीटर लंबे रूट को तय करने में लगभग 52 से 57 मिनट लगेंगे. यात्रियों के सफर को और आरामदायक बनाने के लिए रैपिड रेल और मेरठ मेट्रो दोनों सेवाएं साथ में चलाई जाएंगी. नमो भारत हर 10 मिनट पर उपलब्ध होगी, जबकि मेरठ मेट्रो हर 7 मिनट पर दौड़ेगी. इससे यात्रियों को ट्रेन के लिए अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. दोनों सेवाएं फिलहाल अंतिम परीक्षण चरण में हैं और जल्द ही आम जनता के लिए शुरू की जाएंगी.

दोनों सेवाओं का संचालन केंद्रीकृत संचालन नियंत्रण केंद्र (OCC) से किया जाएगा. यहां ETCS लेवल-2 तकनीक, स्वचालित ट्रेन सुरक्षा (ATP) और स्वचालित ट्रेन पर्यवेक्षण (ATS) का इस्तेमाल होगा, जिससे सफर न सिर्फ तेज बल्कि सुरक्षित भी होगा. नमो भारत ट्रेनें सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक (कार्यदिवस और शनिवार) और रविवार को सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक चलेंगी. पहली ट्रेन मेरठ दक्षिण से सुबह 6 बजे चलेगी और आखिरी ट्रेन मोदीनगर उत्तर से रात 10:48 बजे. वहीं मेरठ मेट्रो का समय भी लगभग समान रहेगा.

एक ही टिकट में पूरा सफर

यात्रियों को टिकटिंग को लेकर भी राहत दी जाएगी. रैपिड रेल और मेरठ मेट्रो के लिए अलग-अलग टिकट लेने की जरूरत नहीं होगी. एक ही टिकट से पूरा सफर तय किया जा सकेगा. किराए की अंतिम जानकारी जल्द ही आधिकारिक रूप से घोषित की जाएगी. इस प्रकार, दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर पर नमो भारत और मेरठ मेट्रो का संयुक्त संचालन यात्रियों को तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव देने जा रहा है.

Related Articles

Back to top button