कोलकाता में सेना बनाम ममता सरकार, कल जवानों ने हटाया था टीएमसी का स्टेज, आज बंगाल पुलिस ने मिलिट्री का ट्रक रोका

पश्चिम बंगाल में सेना और ममता सरकार के बीच तनाव चल रहा है. यह तनाव तब शुरू हुआ जब कोलकाता में सोमवार को सेना के जवानों ने तृणमूल कांग्रेस का स्टेज हटा दिया था. फोर्ट विलियम से सेना आई थी जिसके बाद मेयो रोड पर तृणमूल भाषा आंदोलन के मंच को सेना ने वहां से हटा दिया. इसके बाद फिर सेना और ममता बनर्जी सरकार में ठन गई. जिसके चलते फिर अगले दिन कोलकाता पुलिस ने सेना के ट्रक को ही रोक दिया.
सेना के ट्रक रोके जाने की वजह से राइटर्स बिल्डिंग के सामने सड़क पर हंगामा मच गया. भारी बवाल शुरू हो गया. यह सबकुछ भीड़ देखती रही. पुलिस के सूत्रों के ने बताया कि राइटर्स बिल्डिंग के सामने ट्रैफिक कंट्रोलरों ने सेना के एक ट्रक को रोक दिया. जिसके बाद इस घटना की जानकारी तुरंत हेयर स्ट्रीट पुलिस स्टेशन को दी गई. ऐसा बताया जा रहा है कि ट्रक तेज स्पीड में और खतरनाक ढंग से चलाया जा रहा था. इसके अलावा उसने ट्रैफिक सिग्नल की भी अनदेखी की.