मराठा आंदोलन का आज 5वां दिन, बॉम्बे हाई कोर्ट का आदेश, 3 बजे तक खाली करें आजाद मैदान

मराठाओं को आरक्षण मिलने की मांग को लेकर मनोज जरांगे पाटिल पिछले 4 दिनों से मुंबई के आजाद मैदान में आमरण अनशन कर रहे हैं. बॉम्बे हाई कोर्ट ने आज दोपहर 3 बजे तक मुंबई के आजाद मैदान को खाली करने के लिए कहा है. कोर्ट में सरकार ने कहा है कि सरकार कानून के मुताबिक काम करेगी. बॉम्बे हाई कोर्ट ने यह भी कहा कि आंदोलनकारियों के पास आंदोलन की अनुमति नहीं. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि आपको 5000 लोगों की अनुमति दी गई थी, लेकिन आपने क्या किया? क्या कदम उठाए?
कोर्ट ने कहा जब आपको ये पता चला कि 60 हजार से 1 लाख लोग शहर में आए हैं तो फिर आपने क्या किया. वहीं मराठा आंदोलनकारियों की ओर से एडवोकेट सतीश मानेशिंदे ने कहा कि हमने मीडिया के जरिए ज्यादा लोगों के शहर से बाहर जाने और गाड़ियों को तय जगह पर खड़ी करने की अपील की थी. कोर्ट ये यह भी कहा कि हम राज्य सरकार से भी पूछेंगे कि उन्होंने क्या किया है. 3 बजे तक अगर उस जगह को नहीं छोड़ा गया तो हम एक्शन लेंगे. 3 बजे आकर आप हमें पूरी जानकारी दीजिए, जिसपर वकील ने कहा कि हमें आज ही नोटिस मिला है, जिसके लिए हम जरूरी कदम उठा रहे हैं. कोर्ट ने आगे कहा कि जनता के मन में डर बना हुआ है और लोग सड़कों पर डांस कर रहे हैं.