दोस्तों के साथ वीकेंड पर बाइक ट्रिप का बना रहे हैं प्लान, दिल्ली से ये रूट्स रहेंगे सबसे बेस्ट

कुछ लोगों को घूमने और नई जगहों को एक्सप्लोर करने का बहुत शौक होता है. वह अपने परिवार या दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान करते हैं. ज्यादातर लोग खासकर के युवा आजकल अपने दोस्तों के साथ सोलो या रोड ट्रिप पर जाते हैं. इसमें वह अपनी कार और बाइक से सफर तय करते हैं. आपने भी सोशल मीडिया पर मनाली और लद्दाख के बाइक ट्रिप के दौरान की लोगों की तस्वीरे देखी होंगी. आप भी बाइक ट्रिप पर अपने दोस्तों के साथ जा सकते हैं. ज्यादातर लोग हिमाचल, उत्तराखंड और लद्दाख जैसे जगहों पर बाइक ट्रिप प्लान करते हैं. लेकिन इन दिनों पहाड़ों पर बारिश के कारण जाना सेफ नहीं है. इसलिए आप कहीं दूसरी जगह की ट्रिप प्लान कर सकते हैं.
अगर आप दिल्ली में रहते हैं, तो बाइक ट्रिप पर सिर्फ मनाली और लद्दाख ही नहीं, बल्कि कई और जगहों की भी ट्रिप प्लान की जा सकती है. इससे सफर में समय भी बचता है और इस दौरान सुंदर प्राकृतिक दृश्य देखने को मिलते हैं. अगर आप दिल्ली से बाइक ट्रिप प्लान करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप इन जगहों पर जा सकते हैं.