बिहार: वोटर अधिकार यात्रा में हुई शख्स की बाइक चोरी, अब राहुल गांधी ने सौंपी नई बाइक की चाबी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में SIR (वोटर लिस्ट रीविजन) और वोट चोरी को लेकर वोटर अधिकारी यात्रा निकाली. इस यात्रा के दौरान दोनों नेताओं ने पिछले हफ्ते दरभंगा में बाइक रैली की. इस बाइक रैली में सुरक्षा गार्ड ने एक शख्स की बाइक ली थी. लेकिन, यात्रा के बाद उसकी बाइक चोरी हो गई थी. इसी के बाद जब 1 सितंबर को यात्रा का समापन किया गया तो शख्स को राहुल गांधी ने उसकी गायब हुई बाइक के बदले नई बाइक की चाबी सौंपी.
वोटर अधिकार रैली में जहां एक तरफ सियासी पारा हाई दिखाई दिया. वहीं, जब राहुल गांधी ने बाइक रैली निकाली थी तब एक शख्स की बाइक चोरी हो गई थी. दरभंगा में होटल चलाने वाले शुभम सौरभ ने बताया कि 27 अगस्त को शाहपुर चौक से शोभन चौक तक होने वाली 2 किलोमीटर की रैली के लिए उनके परिसर में खड़ी 7 मोटरसाइकिलें सुरक्षा कर्मियों ने ले ली थीं.