पलटी मारते-मारते इनका सिर चकरा गया, अब बिहार को ओरिजनल सीएम की जरूरत..पटना में बोले तेजस्वी

बिहार में आज सियासी तापमान हाई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा का आखिरी दिन है. समापन रैली में विपक्ष के कई नेता जुड़े हैं. बिहार के SIR (वोटर लिस्ट रीविजन) और वोट चोरी के खिलाफ 17 अगस्त को यह यात्रा शुरू की गई थी. यह यात्रा सासाराम से शुरू हुई . बिहार के लगभग 25 जिलों से होते हुए यात्रा ने 1300 किलोमीटर का सफर तय किया और अब पटना में यह समाप्त हो रही है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में दो यह रैली हुई. यात्रा के समापन पर आरजेडी प्रमुख तेसज्वी यादव ने कहा, यह बिहार की धरती है और बिहार की धरती लोकतंत्र की जननी है. दो बीजेपी के लोग चुनाव आयोग के साथ मिलकर चाहते हैं कि इस लोकतंत्र की जननी से लोकतंत्र को ही खत्म कर दिया जाए. यह बीजेपी के लोगों का दिमाग घुटने में हैं. मोदी जी चाहते हैं कि फैक्ट्री लगाएंगे गुजरात में और विक्ट्री चाहिए गुजरात में.