ब्रेकिंग
शादी वाली ‘वंदे भारत’… जम्मू में लैंडस्लाइड से हाईवे बंद, दूल्हे के लिए सज गई ये स्पेशल ट्रेन; नाचते... पहले थे नक्सली, अब टीचर बनकर संवार रहे जिंदगी, गया के नंदा सिंह की कहानी सितंबर का महीना, पहाड़ों पर बिछी सफेद चादर, चोराबाड़ी ग्लेशियर पर एवलांच… उत्तराखंड के मौसम के अनेक ... कल का मौसम 5 सितंबर: दिल्ली-बिहार में भारी बारिश, UP-पंजाब को मिलेगी राहत; जानें अन्य राज्यों के लिए... पीएम मोदी के मणिपुर दौरे से पहले बड़ी सफलता, खुलेगा नेशनल हाइवे-2, कई अन्य समझौते भी हुए बड़े पैमाने पर अवैध कटाई हुई… उत्तर भारत में आई बाढ़ पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी, सरकारों से मा... क्या है पश्चिम बंगाल के मतुआ समुदाय की समस्या, जिसे लेकर बिहार में राहुल गांधी से हुई बात, क्यों बढ़... शिक्षा माफिया कब मिट्टी में मिलाए जाएंगे… ABVP का योगी सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम भिवंडी: पत्नी का सिर धड़ से किया अलग, शव के टुकड़े कर फेंका… पुलिस ने ऐसे सुलझाई मौत की गुत्थी तलाक नहीं दे रही थी पत्नी, पति ने तीन दिन तक किया पीछा, फिर सरेराह मार दी गोली… CCTV में कैद लाइव मर...
उत्तरप्रदेश

भांजी की सगाई से इतना बौखलाया, इंजेक्शन में भरा तेजाब, खिड़की से स्प्रे कर जला दिया चेहरा… इस बात से नाराज था मामा

उत्तर प्रदेश के भदोही में मामा ने भांजी के चेहरे पर इंजेक्शन से एसिड डाल दिया. इससे युवती के गाल का एक हिस्सा और हाथ का एक हिस्सा जल गया. दरअसल आरोपी अपनी दूर की भांजी से प्रेम करता था. रविवार को युवती की छेकाई रस्म थी. इस दौरान वह उसके घर पहुंचा और आरोपी ने युवती के कमरे की खिड़की से युवती के चेहरे पर तेजाब डालकर फरार हो गया. शिकायत के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई. देर रात पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया.

मामला जिले के औराई कोतवाली क्षेत्र के बारी गांव हरिजन बस्ती का है. यहां के रहने वाले सहोदर दलित की 19 वर्षीय लड़की की रविवार को छेकाई होनी थी. सहसेपुल टेढ़वा का रहने वाला युवती के दूर का मामा मुकेश युवती से प्रेम करता था. वह उसकी छेकाई से वह नाराज था. रविवार की दोपहर में छेकाई की तैयारियां चल रही थी.

युवती के चेहरे पर डाला तेजाब

इस दौरान युवती की छेकाई से नाराज उसका दूर का मामा इंजेक्शन में एसिड भर युवती के कमरे की खिड़की पर पहुंचा और युवती के चेहर पर डाल दिया. इस हमले में युवती के गाल और हाथ का कुछ हिस्सा जल गया. हमले के बाद परिवार वाले युवती को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई ले गए. यहां प्राथमिक उपचार के बाद फिर उसे घर डिस्चार्ज कर दिया गया. इसके बाद रविवार को ही लड़की को छेंकने वाले उसके घर पहुंचे और इसकी छेकाई भी हुई.

पुलिस ने किया एनकाउंटर

इसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत औराई कोतवाली में की और मुकदमा दर्ज कराया. शिकायत के बाद पुलिस आरोपी के घर पुहंची और और दो लोगों को हिरासत में ले लिया, लेकिन युवक वहां नहीं मिला. पुलिस उसके तलाश में थी. इस बीच सुचना मिलने पर पुलिस सहसेपुर में रेलवे पटरी के दक्षिण तरफ पहुंची, जहां युवक था.

पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी और उसे गिरफ्तार कर लिया. साथ में पुलिस ने मौके से हथियार भी बरामद कर लिया है.

प्रेमी पहले से शादीशुदा

युवती का प्रेमी मामा तीन महीने पहले गांव में ही पकड़ा गया था. इस दौरान लोगों ने उसकी पिटाई भी की थी. मामले में पुलिस भी आई थी. इसके बाद उसके परिवार के लोग भी पहुंचे थे. इस दौरान युवक ने अपनी गलती भी मानी थी और दोबारा ऐसा कुछ न करने की बात कही थी. बताया जा रहा कि प्रेमी मामा की शादी भी हो चुकी है उसके दो बच्चे भी हैं.

Related Articles

Back to top button