ब्रेकिंग
शादी वाली ‘वंदे भारत’… जम्मू में लैंडस्लाइड से हाईवे बंद, दूल्हे के लिए सज गई ये स्पेशल ट्रेन; नाचते... पहले थे नक्सली, अब टीचर बनकर संवार रहे जिंदगी, गया के नंदा सिंह की कहानी सितंबर का महीना, पहाड़ों पर बिछी सफेद चादर, चोराबाड़ी ग्लेशियर पर एवलांच… उत्तराखंड के मौसम के अनेक ... कल का मौसम 5 सितंबर: दिल्ली-बिहार में भारी बारिश, UP-पंजाब को मिलेगी राहत; जानें अन्य राज्यों के लिए... पीएम मोदी के मणिपुर दौरे से पहले बड़ी सफलता, खुलेगा नेशनल हाइवे-2, कई अन्य समझौते भी हुए बड़े पैमाने पर अवैध कटाई हुई… उत्तर भारत में आई बाढ़ पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी, सरकारों से मा... क्या है पश्चिम बंगाल के मतुआ समुदाय की समस्या, जिसे लेकर बिहार में राहुल गांधी से हुई बात, क्यों बढ़... शिक्षा माफिया कब मिट्टी में मिलाए जाएंगे… ABVP का योगी सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम भिवंडी: पत्नी का सिर धड़ से किया अलग, शव के टुकड़े कर फेंका… पुलिस ने ऐसे सुलझाई मौत की गुत्थी तलाक नहीं दे रही थी पत्नी, पति ने तीन दिन तक किया पीछा, फिर सरेराह मार दी गोली… CCTV में कैद लाइव मर...
लाइफ स्टाइल

टीचर्स के लिए अफोर्डेबल गिफ्ट आइडिया, देखते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान

हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है. यह दिन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती के रूप में मनाया जाता है, वह भारत के दूसरे राष्ट्रपति और एक महान शिक्षक थे. शिक्षक न सिर्फ अक्षरों का ज्ञान देते हैं, बल्कि जीवन के मूल्य, डिसिप्लेन, कॉन्फिडेंस और एथिक्स भी सिखाते हैं. एक अच्छा टीचर हमेशा स्टूडेंट्स का सही मार्गदर्शन करता है और उन्हें सफल नागरिक और बेहतर इंसान बनाने में मदद करता है. वह हमारे व्यक्तित्व को निखारता है, हमें सोचने, समझने और निर्णय लेने की क्षमता प्रदान करते हैं.

देशभर के स्कूलों और कॉलेजों में टीचर्स डे के दिन विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. स्टूडेंट्स अपने टीचर्स के लिए भाषण देते हैं, नाटक और कविताओं से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. स्टूडेंट्स अपने पसंदीदा टीचर्स के लिए गिफ्ट लेकर जाते हैं. अगर आपका बच्चा भी इस साल अपने पसंदीदा टीचर के लिए गिफ्ट ले जाना चाह रहा है, तो आप उन्हें ये चीजें गिफ्ट में दे सकते हैं.

पर्सनलाइज्ड पेन और डायरी

अपनी फेवरेट टीचर के लिए पेन या डायरी ले सकते हैं. इन दोनों का ही उनकी जिंदगी में एक खास स्थान है. आप उनके लिए एक अच्छी क्वालिटी वाला पेन और उनके नाम या किसी मोटिवेशनल कोट के साथ पर्सनलाइज की गई डायरी गिफ्ट कर सकते हैं. यह देखकर उन्हें काफी अच्छा लगेगा, साथ ही इस गिफ्ट को वह हमेशा अपने साथ रख सकते हैं. जब भी वे उस डायरी में कुछ लिखेंगे, उन्हें आपकी याद जरूर आएगी.

हैंडमेड कार्ड या लेटर

अगर आपका बजट कम है या फिर आप ज्यादा इमोशनल गिफ्ट देना चाहते हैं, तो अपने हाथ से कार्य या लेटर बनाकर टीचर को गिफ्ट कर सकते हैं. उसमें आप उनके लिए अपनी भावनाएं, यादें और आभार व्यक्त करते हुए कुछ लाइन लिख सकते हैं. यह शायद बाकी सभी गिफ्ट से थोड़ा ज्यादा इंपैक्टफुल हो सकता है.

बुक गिफ्ट करें

टीचर को गिफ्ट देने के लिए बुक एक बेहतर ऑप्शन होगा, खासकर आपकी टीचर अगर बुक पढ़ने के शौकीन हैं. तो आप उन्हें कोई मोटिवेशनल बुक या एजुकेशन से जुड़ी कोई किताब दे सकते हैं. फिक्शन नॉवेल गिफ्ट करना भी एक बेहतर ऑप्शन है.

पौधा दे गिफ्ट

आप अपने टीचर को एक छोटा सा पौधा गिफ्ट कर सकते हैं, जिसे वह अपने घर या डेस्क पर रख सकें जैसे कि मनी प्लांट, सुकुलेंट या बोनसाई गिफ्ट में दे सकते हैं. इसमें एक छोटा सा कार्ड अटैच करें, जिस पर आप कोई कोट लिख सकते हैं. यह भी एक बेहतरीन और यूनिक गिफ्ट आइडिया है.

Related Articles

Back to top button