देश
रांची: स्कूल जा रही मां-बेटी को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही दोनों की मौत

झारखंड की राजधानी रांची के कांके रोड में रफ्तार का कहर देखने को मिला. शुक्रवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने तांडव मचाते हुए स्कूटी सवार मां और उसकी मासूम बेटी को कुचल डाला. सड़क हादसे में दोनों मां-बेटी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और दोनों मां बेटी के शव को वहीं सड़क पर रखकर बांस-बल्ली के सहारे सड़क को जाम कर दिया.
स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही सकांके थाना समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास शुरू किया. जानकारी के मुताबिक, रांची के कांके थाना क्षेत्र की रहने वाली रिनपास अस्पताल में नर्स के तौर पर काम करती थी.