उत्तरप्रदेश
प्रयागराज होकर चलेगी देश की पहली स्लीपर वंदे भारत, राजधानी एक्सप्रेस से इतना महंगा होगा किराया, ये होगी टाइमिंग

देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का लोगों को इंतजार है. यह ऐसी शाही ट्रेन है, जो राजधानी से भी ज्यादा सुविधाजनक होगी और उससे तेज स्पीड से दौड़ेगी. इस वजह से कम समय में गंतव्य तक पहुंचाएगी. भारतीय रेलवे ने इस ट्रेन को चलाने की तैयारी शुरू हो गई है. ये ट्रेन प्रयागराज से होकर भी गुजरेगी. बताया जा रहा है कि दिवाली से पहले ये ट्रेन पटरी पर दौड़ने लगेगी.
सर्व सुविधा संपन्न इस ट्रेन के चलने से प्रयागराज से दिल्ली या पटना जाने वाले यात्रियों को कम समय लगेगा. दिवाली से पहले देश की पहली सेमी हाई स्पीड वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का संचालन शुरू हो सकता है. ट्रेन पटना से नई दिल्ली के बीच चलेगी. इसका पंडित दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज एवं कानपुर सेंट्रल पर ठहराव करने की तैयारी है.