पंजाब
कहर ओ रब्बा! गड्ढे में गिरने से 2 मासूम बच्चों की चली गई जान, परिवार का हाल बेहाल

तरनतारन: जिले में 2 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत होने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक जिले के अंतर्गत आने वाले गांव बुर्ज पूहला में कल दोपहर 2 मासूम बच्चों की गांव में ही सीवरेज के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरकर मौत हो गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए निशान सिंह ने बताया कि उनका बेटा प्रिंस प्रीत सिंह (9) और भतीजा प्रभप्रीत सिंह (11) को गांव के ही कुछ लोग अपने साथ लेकर गए थे।
उक्त लोगों ने इस संबंध में हमारे परिवार वालों को भी कोई जानकारी नहीं दी। रास्ते में जाते समय उक्त दोनों बच्चे पानी से भरे एक खुले गड्ढे में गिर गए, जो सीवरेज के लिए खोदा गया था और कई दिनों से बारिश के पानी से भरा हुआ था। गड्ढे में गिरने से हमारे दोनों मासूम बच्चों की मौत हो गई।