महाराष्ट्र
महाराष्ट्र: शिवसेना के विधायक अमोल खताल पर हुआ हमला, हाथ मिलाने के बहाने किया अटैक

महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले के संगमनेर में शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक अमोल खताल पर हमला हुआ है. संगमनेर में आयोजित फेस्टिवल उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक अमोल खताल पर एक युवक ने हमला किया. जानकारी के मुताबिक, युवक हाथ मिलाने के बहाने से आगे आया और विधायक पर हमला करने की कोशिश की.
घटना संगमनेर के मालपाणी लॉन्स में सामने आई. सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर युवक को तुरंत पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. घटना के बाद विधायक अमोल खताल के समर्थकों ने लॉन्स के बाहर बड़ी संख्या में जमावड़ा किया. पुलिस ने एहतियातन शहर में सुरक्षा बढ़ा दी है.