आप धुर विरोधी थे तब भी अपने थे, आज हमारे हैं तब भी अपने ही हैं… मोहन भागवत के संबोधन की बड़ी बातें

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बारे में परसेप्शन के आधार पर नहीं फैक्ट के आधार पर चर्चा हो. ‘100 वर्ष की संघ यात्रा : नए क्षितिज” विषय पर संवाद के दौरान भागवत ने कहा कि संघ के बारे में चर्चा चलती ही रहती है. 2018 में इसी स्थान पर ऐसा ही कार्यक्रम हुआ था. संघ के बारे में बहुत चर्चा होती है, लेकिन मैंने देखा कि इन चर्चाओं में जानकारी अधूरी या गलत होती है. इसलिए संघ के बारे में सटीक और सच्ची जानकारी देना जरूरी है.
भागवत ने कहा कि संघ की चर्चा परसेप्शन के आधार पर नहीं फैक्ट के आधार पर हो. सही जानकारी मिलने के बाद श्रोता को तय करना है कि क्या निष्कर्ष निकालना है. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि संघ के बारे में फैक्ट के आधार पर चर्चा हो. इसके बाद लोग इसके बारे में क्या फैसला करते हैं, वो उसका अपना अधिकार है. संघ के बारे में किसी को कन्वेंस नहीं करना है बस बताना है. आइए संवाद के दौरान भागवत ने क्या क्या कहा?