मलयालम एक्ट्रेस के आरोपों के बाद कांग्रेस ने राहुल ममकूटाथिल को पार्टी से निकाला, लेकिन विधायकी से इस्तीफा नहीं

केरल में कांग्रेस के पलक्कड़ से विधायक राहुल ममकूटाथिल को अश्लील आचरण के लगे गंभीर आरोपों के बाद पार्टी ने निलंबित कर दिया है. एक विधायक के तौर पर वो अपना काम जारी रखेंगे. इससे पहले राहुल ममकूटाथिल ने खुद ही युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से रिजाइन कर दिया था. मलयालम एक्ट्रेस रिनी एन जॉर्ज और राइटर हनी भास्करन ने राहुल ममकूटाथिल पर अश्लील आचरण के गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद राहुल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया.
अश्लील आचरण के आरोपों के चलते भाजपा और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राहुल ममकूटाथिल के इस्तीफे की मांग कर रहे थे. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPIM) की युवा शाखा DYFI ने भी राहुल ममकूटाथिल के पलक्कड़ स्थित कार्यालय की तरफ मार्च किया और उनके इस्तीफे की मांग उठाई. कोझिकोड निगम से भाजपा परिषद की नेता नव्या हरिदास की तरफ से आरोप लगाया गया कि राहुल ममकूटाथिल के खिलाफ कई और भी आरोप लगाए गए हैं.