बिहार
‘कल्पना की सुगबुगाहट’…पटना में प्रसिद्ध चित्रकारों की समकालीन कला प्रदर्शनी क्या कहती है

भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद का क्षेत्रीय कार्यालय विदेश मंत्रालय के तहत क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पटना में समकालीन कला प्रदर्शनी की दूसरी श्रृंखला का आयोजन करने जा रहा है. इस कला प्रदर्शनी में बिहार के पंद्रह प्रसिद्ध कलाकारों की पेंटिंग प्रदर्शित की जाएंगी. इसका विषय ‘कल्पना की सुगबुगाहट: समकालीन कला में विविधता का प्रदर्शन’ रखा गया है.
प्रदर्शनी का उद्घाटन आज शाम 5 बजे पासपोर्ट सेवा केंद्र, पाटलिपुत्र, पटना में किया जाएगा. यह प्रदर्शनी पूरे एक माह यानी 25 सितंबर 2025 तक चलेगी. ये कलाकृतियां आमतौर पर अक्सर आर्ट गैलरी तक ही सीमित रहती हैं लेकिन हर रोज प्रतिदिन पासपोर्ट सेवा केंद्र में आने वाले करीब 1500 आवेदकों को पासपोर्ट सेवाएं प्रदान करने वाले सरकारी कार्यालय में कला जगत का यह अनूठा अनुभव मिलेगा.