मुझे लगा स्टेशन है, अंदर से ट्रेन की आवाज रही थी… संसद भवन में कूदने वाले शख्स पर गजब खुलासा

संसद भवन की सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में तब आ गई जब शुक्रवार को एक व्यक्ति ने संसद भवन में पेड़ पर चढ़कर घुसने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने समय रहते उस शख्स को पकड़ लिया था. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कुछ पूछताछ के बाद छोड़े जाने की बात कही है. सूत्रों के अनुसार, राम कुमार बिंद मानसिक रूप से अस्वस्थ है और उसका इलाज चल रहा है. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसे लगा जैसे वह जगह रेलवे स्टेशन है और भीतर से ट्रेन की आवाजें आ रही थीं, इसलिए वह पेड़ पर चढ़ गया.
राम कुमार बिंद के पिता दिल्ली आ रहे हैं. राम कुमार को उनके पिता के साथ भेज दिया जाएगा. संसद भवन की सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है. सूत्रों के मुताबिक एक व्यक्ति ने रेल भवन की तरफ से एक पेड़ का सहारा लेकर संसद की सुरक्षा दीवार पार कर ली. बताया जा रहा है कि यह घटना सुबह करीब 6:30 बजे की है जब वह व्यक्ति पेड़ पर चढ़कर दीवार के ऊपर से संसद परिसर में कूद गया.