ब्रेकिंग
बाढ़ राहत के लिए मैदान में उतरी मान सरकार, 8 कैबिनेट मंत्रियों ने फ़ील्ड पर संभाला मोर्चा, स्पेशल गि... मुझे लगा स्टेशन है, अंदर से ट्रेन की आवाज रही थी… संसद भवन में कूदने वाले शख्स पर गजब खुलासा हत्या के आरोपी छात्र पर जुवेनाइल एक्ट के तहत होगी कार्रवाई, रिमांड पर भेजा गया… स्कूल के प्रिंसिपल प... अजरबैजान से लाया गया कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह, दर्ज हैं 50 से ज्यादा केस कर्नाटक धर्मस्थल मामला: आरोप लगाने वाले पर ही एक्शन, SIT ने क्यों उठाया ये कदम? रांची: चाय पीते ही बिगड़ी महिला डॉक्टर की तबीयत, ICU में भर्ती… RIMS अस्पताल की कैंटीन सील, लाइसेंस ... मुख्तार अंसारी के बेटे उमर की बदली गई जेल, अब भाई अब्बास के साथ कासगंज में कटेंगे दिन मऊ: NH-29 पर ट्रेलर से टकराई इनोवा कार, कालिदास संस्कृत यूनिवर्सिटी के कुलपति की मौत, पत्नी की भी गई... तमाशा बना रखे हैं… विधायक के गुस्से पर भड़के डॉक्टर, बोले- आप जैसे बहुत देखे चलती बाइक की टंकी पर बैठ बॉयफ्रेंड को कसकर लगाया गले, तोड़े ट्रैफिक रूल, रोमांस का Video वायरल हुआ त...
देश

रांची: चाय पीते ही बिगड़ी महिला डॉक्टर की तबीयत, ICU में भर्ती… RIMS अस्पताल की कैंटीन सील, लाइसेंस भी रद्द

झारखंड के रांची में स्थित रिम्स अस्पताल में चाय पीते ही गायनी विभाग की पीजी महिला डॉक्टर की हालत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें रिम्स के ही ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में भर्ती करवाया गया. डॉक्टर की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. यह बात जैसे ही अस्पताल में फैली पूरे मैनेजमेंट में हड़कंप मच गया. मामले की गंभीरता के देखते हुए जांच के लिये रिम्स अस्पताल के द्वार एक जांच टीम गठित की गई है.

साथ ही स्थानीय बरियातू थाना की पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया गया. जानकारी मिलते ही बरियातू थाना की पुलिस रिम्स अस्पताल पहुंची और अस्पताल के कैंटीन को सील कर दिया. चाय के सैम्पल इकट्ठा कर, जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजे गए हैं. जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद यह स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर चाय में ऐसा क्या था कि महिला डॉक्टर की तबियत इस कदर बिगड़ी कि उनको आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखकर इलाज करना पड़ रहा है.

चाय पीते ही बिगड़ी तबियत

जनसंपर्क अधिकारी डॉ राजीव रंजन ने बताया कि गुरुवार की रात गायनी विभाग की पीजी डॉक्टर की रात ड्यूटी थीं. इसी बीच उन्होंने अस्पताल के कैंटीन में चाय पी, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. फिलहाल, उनकी हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई है. डॉक्टर्स की टीम उनकी निगरानी कर रही है.

महिला डॉक्टर ने की थी शिकायत

डॉ. राजीव रंजन ने बताया- महिला डॉक्टर ने जब चाय पीनी शुरू की तो यह शिकायत की गई थी कि उसमें से बदबू आ रही है. बची हुई चाय को पुलिस ने जांच के लिए लैब में भेजा है. रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि चाय में आखिर क्या खराबी थी. फिलहाल डॉक्टर की हालत गंभीर है और वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.

कैंटीन संचालक का लाइसेंस रद्द

यह घटना पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर अंसारी ने भी तुरंत कार्रवाई करते हुए कैंटीन संचालक का लाइसेंस रद्द करते हुए कैंटीन सील करवा दी है. साथ ही मामले की जांच का आदेश जारी किया गया है. मामले में डॉ. अंसारी ने स्पष्ट कहा है कि ‘दोषी चाहे कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा’.

Related Articles

Back to top button