मऊ: NH-29 पर ट्रेलर से टकराई इनोवा कार, कालिदास संस्कृत यूनिवर्सिटी के कुलपति की मौत, पत्नी की भी गई जान

महाराष्ट्र के कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत यूनिवर्सिटी, रामटेक के कुलपति प्रोफेसर हरेराम त्रिपाठी और उनकी पत्नी की एक सड़क हादसे में मौत हो गई. ये हादसा शनिवार की सुबह उत्तर प्रदेश के मऊ के दोहरीघाट थाना क्षेत्र में वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर हुआ, जिसमें दोनों पति-पत्नी की जान चली गई. वहीं उनका ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि उनकी कार की ट्रेलर से टक्कर हो गई थी.
कार और ट्रेलर की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और आगे से कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जिनके शव को कार के अंदर से कड़ी मशक्कत के बाद निकालकर पोस्टमार्ट्म के लिए अस्पताल भेजा गया. अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है कि ये हादसा किन कारणों के चलते हुआ. इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
बड़हलगंज होते हुए देवरिया जा रही थी कार
मृतक कुलपति हरेराम त्रिपाठी और उनकी पत्नी बादामी देवी देवरिया के चकिया के रहने वाले थे. हरेराम त्रिपाठी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति और कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय, रामटेक (नागपुर) के वर्तमान कुलपति थे. इस घटना में गंभीर रूप से घायल कार चालक वैभव मिश्रा बिहार के गोपालगंज का निवासी था. उनकी हालात गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
कुलपति हरेराम त्रिपाठी खुद चला रहे थे कार
अभी तक हादसे का कारण स्पष्ट नही हो पाया है. कार बनारस से बड़हलगंज होते हुए देवरिया जा रही थी. तभी ये हादसा हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि कार चालक को नींद आने पर हादसे के समय हरेराम त्रिपाठी खुद कार चला रहे थे. अचानक हुए सड़क हादसे से हड़कंप मच गया. घटना के बाद फोरलेन पर गाड़ियों की लंबी लाइनें लग गईं. सूचना पर पहुंची पुलिस हाईड्रा और जेसीबी मंगा कर क्षतिग्रस्त कार फोरलेन से हटाकर थाने ले गई, जबकि हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया.