स्पेस टेक बना गनवर्नेंस का हिस्सा, गगनयान जल्द भरेगा उड़ान… स्पेस डे पर बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिक्ष दिवस के मौके पर देशवासियों को बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है. पीएम ने लिखा कि राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, अंतरिक्ष में भारत की यात्रा हमारे दृढ़ संकल्प, नवाचार और सीमाओं को आगे बढ़ाने वाले हमारे वैज्ञानिकों की प्रतिभा को दर्शाती है. उन्होंने कहा कि यह भारत के लिए गर्व की बात है कि आज स्पेस सेक्टर में एक के बाद एक नए मील का पत्थर हासिल करना हमारी पहचान बन गया है.
पीएम ने अपने वीडियो मैसेज में वैज्ञानिकों की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी मेहनत ने भारत को वैश्विक स्तर पर अंतरिक्ष अन्वेषण में एक प्रमुख खिलाड़ी बना दिया है. आपको बता दें कि अंतरिक्ष दिवस चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग की याद में मनाया जाता है, जो 23 अगस्त 2023 को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरा था.