मध्यप्रदेश
मायके से भागी दो बच्चों की मां ने प्रेमी संग बसा ली थी नई दुनिया… मिली तो कही ये बात, पति का ठनक गया माथा

मध्य प्रदेश के खरगोन से दो बच्चों की मां अचानक कहीं गायब हो गई थी. फिर पता चला कि वो तो अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई है. पुलिस ने महिला की तलाश करना शुरू की. पुलिस ने अब उसे ढूंढ निकाला है. महिला रीवा के के बैकुंठपुर में मिली. वो यहां अपने बॉयफ्रेंड के साथ रह रही थी. महिला इंदौर की रहने वाली है. खरगोन में उसका मायका है.
महिला के गायब होने के बाद पति ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. अब पुलिस ने महिला को ढूंढ निकाला तो वो ड्रामा करने लगी. बोली- मैं अपने बॉयफ्रेंड के साथ ही रहूंगी. मुझे पति के पास वापस नहीं जाना. अब यही मेरा पति है. हैरानी की बात तो ये है कि महिला को अपने बच्चों पर भी तरस नहीं आया. प्रेमी के आगे तो उसने बच्चों तक का नहीं सोचा कि उन्हें मां का प्यार कौन देगा. दोनों मासूम मां के बिना कैसे रह पाएंगे.