उत्तरप्रदेश
मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के बेटे को ‘वीआईपी ट्रीटमेंट’, प्रोटोकॉल देने वाले निजी सचिव पर गिरी गाज

यूपी के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के बेटे को प्रोटोकाल उपलब्ध कराने का आदेश जारी करने वाले मंत्री के निजी सचिव आनंद कुमार हटा दिया गया है. निजी सचिव ने जालौन के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक (एसपी) को प्रोटोकाल के लिए पत्र लिखा था. जिसमें उन्होंने कहा था कि अभिषेक सिंह के आने-जाने की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
वहीं सोशल मीडिया पर निजी सचिव का संबंधित पत्र वायरल होने पर सरकार से लेकर बीजेपी नेतृत्व तक ने नाराजगी जताई. इसके बाद मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कार्रवाई करते हुए अपने निजी सचिव आनंद कुमार को हटा दिया.