उत्तराखंड
धराली के बाद अब थराली में तबाही… आधी रात को बादल फटा, भरभरा कर आया मलबा, कई घरों को नुकसान

उत्तराखंड के चमोली के थराली से बादल फटने की खबर सामने आई है. बादल फटने से थराली में भारी तबाही हुई. लोगों के घरों में मलबा घुस गया, कई गाड़ियां मलबे में दब गईं. इस आपदा में सगवाड़ा गांव में एक युवती की मौत भी हो गई. वहीं एक शख्स लापता बताया जा रहा है. SDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य भी शुरू कर दिया है. थराली के साथ-साथ आस-पास के गांवों में भी तबाही हुई.
शुक्रवार को भारी बारिश के बाद आधी रात को ये बादल फटने की घटना हुई, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई. राड़ीबगड़ और चेपड़ों में कई वाहन मलबे में दब गए. यहां कई दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गईं. आधी रात को आई तबाही से लोग दहशत में हैं. वह अपने घरों से बाहर निकल गए हैं. सड़कों पर इस कदर मलबा जमा हो गया है कि सड़कें तलाब में तब्दील हो गई हैं.