दिल्ली/NCR
आंधी-तूफान और झमाझम बारिश… दिल्ली में येलो अलर्ट, इन 15 राज्यों में भी बरसेंगे बादल, पहाड़ों पर कैसा है मौसम?

दिल्ली में दो दिन से तेज धूप खिली हुई है, जिसके चलते लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. अब मौसम विभाग की ओर से दिल्ली में आज के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. यानी आज दिल्ली में झमाझम बारिश के साथ आंधी-तूफान की संभावना है. 23 अगस्त से 28 अगस्त तक दिल्ली में बारिश का दौर जारी रहेगा. दिल्ली के साथ-साथ और भी राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट है.
वहीं 23 अगस्त को झारखंड और ओडिशा में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. अगले 6-7 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. 23 से 26 अगस्त के दौरान ओडिशा, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, बिहार में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान इन क्षेत्रों में गरज और बिजली गिरने की संभावना है.