उत्तरप्रदेश
‘भगवान देगा इसे सजा…’, लाखों के गहने चुराने वाली नौकरानी पर मालकिन को आया तरस, FIR करवाने से किया इनकार, कही ये बात

उत्तर प्रदेश के कानपुर से अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है. यहां एक मकान मालकिन ने घर में लाखों के गहने की चोरी की शिकायत पुलिस में की. जानकारी के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. तब पुलिस को घर में काम करने वाली नौकरानी पर शक हुआ. पुलिस ने मामले में नौकरानी को उसके घर से हिरासत में लेकर पूछताछ की और उसके घर छापेमारी में जेवरात बरामद कर लिए.
इसके बाद पुलिस ने शिकायत करता मकान मालकिन को थाने बुलवाया. नौकरानी महिला के घर में कई सालों से खाना बनाने से लेकर झाडू, पोछा और बर्तन सभी काम करती थी. मालकिन को देखकर वह फूट-फूट कर रोने लगी. इसके बाद मामले में पुलिस अफसर ने पीड़ित मकान मालकिन से नौकरानी के खिलाफ केस दर्ज कराने को कहा, तो उसने रिपोर्ट दर्ज कराने से माना कर दिया.