‘मैं बच जाता, लेकिन…’, महाराष्ट्र में कर्ज में डूबे किसान ने की आत्महत्या, मरने से पहले रिकॉर्ड किया वीडियो

महाराष्ट्र के अहिल्यानगर में एक किसान ने आत्महत्या कर ली. इससे पहले उसने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने ये कदम उठाने की वजह बताई. किसान ने रिकॉर्ड किए वीडियो में बताया कि वह कर्ज से परेशान है. उसे उम्मीद थी कि कर्ज माफ कर दिया जाएगा, लेकिन जब कर्ज माफ नहीं किया गया तो किसान ने तंग आकर आत्महत्या का कदम उठाया और अपनी जान दे दी.
ये मामला अहिल्यानगर के नेवासा तालुका से सामने आया है, जहां एक किसान ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने वाले किसान का नाम बाबासाहेब सरदे बताया जा रहा है. बाबासाहेब सरदे ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था. किसान ने वीडियो में कहा, “मुझे उम्मीद थी कि जल्द ही कर्ज माफ हो जाएगा. किसानों से किए गए वादे के मुताबिक कर्ज माफ नहीं किया गया. अगर सही समय पर मदद की जाती, तो मैं बच जाता, लेकिन अब मेरा आत्मविश्वास खत्म हो गया है.“