ब्रेकिंग
बाढ़ राहत के लिए मैदान में उतरी मान सरकार, 8 कैबिनेट मंत्रियों ने फ़ील्ड पर संभाला मोर्चा, स्पेशल गि... मुझे लगा स्टेशन है, अंदर से ट्रेन की आवाज रही थी… संसद भवन में कूदने वाले शख्स पर गजब खुलासा हत्या के आरोपी छात्र पर जुवेनाइल एक्ट के तहत होगी कार्रवाई, रिमांड पर भेजा गया… स्कूल के प्रिंसिपल प... अजरबैजान से लाया गया कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह, दर्ज हैं 50 से ज्यादा केस कर्नाटक धर्मस्थल मामला: आरोप लगाने वाले पर ही एक्शन, SIT ने क्यों उठाया ये कदम? रांची: चाय पीते ही बिगड़ी महिला डॉक्टर की तबीयत, ICU में भर्ती… RIMS अस्पताल की कैंटीन सील, लाइसेंस ... मुख्तार अंसारी के बेटे उमर की बदली गई जेल, अब भाई अब्बास के साथ कासगंज में कटेंगे दिन मऊ: NH-29 पर ट्रेलर से टकराई इनोवा कार, कालिदास संस्कृत यूनिवर्सिटी के कुलपति की मौत, पत्नी की भी गई... तमाशा बना रखे हैं… विधायक के गुस्से पर भड़के डॉक्टर, बोले- आप जैसे बहुत देखे चलती बाइक की टंकी पर बैठ बॉयफ्रेंड को कसकर लगाया गले, तोड़े ट्रैफिक रूल, रोमांस का Video वायरल हुआ त...
धार्मिक

क्या होती है पत्र पूजा…गणेश पूजन में क्यों चढ़ाए जाते हैं 21 पत्ते? जानिए पूरी सूची और महत्व

गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे देश में बड़े उत्साह और श्रद्धा से मनाया जाता है. इस दिन गणपति बप्पा की स्थापना कर 10 दिनों तक उनका पूजन किया जाता है. परंपरा है कि गणेशजी को मोदक और लड्डू के साथ 21 पत्तों (पत्रों) से पूजा की जाती है, जिसे पत्र पूजा कहा जाता है. शास्त्रों के अनुसार इन पत्तों का अलग-अलग धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व है. माना जाता है कि 21 पत्र अर्पित करने से विघ्नहर्ता गणपति जल्दी प्रसन्न होकर भक्तों के जीवन से संकट दूर करते हैं और सुख-समृद्धि प्रदान करते हैं.

21 पत्र अर्पित करने की परंपरा सिर्फ धार्मिक नहीं, बल्कि इसमें गहरा आध्यात्मिक रहस्य छिपा है. हर पत्ता एक विशेष शक्ति, गुण और आशीर्वाद का प्रतीक है.जैसे दूर्वा समृद्धि का, शमी विजय का, बेल पवित्रता का और धतूरा उग्र शक्तियों को शांत करने का प्रतीक है. खास बात यह है कि सामान्य दिनों में गणपति को तुलसी पत्र नहीं चढ़ाया जाता, लेकिन गणेश चतुर्थी पर इसे शुभ माना जाता है.

21 पत्तों की सूची (Patra List for Ganesh Puja)

  1. शमी पत्र (Shami Prosopis cineraria) इसे विजय और पाप नाशक माना गया है.
  2. भृंगराज पत्र (Bhringraj Eclipta prostrata) आयुर्वेद में आयु और ऊर्जा देने वाला.
  3. बेल पत्र (Bel Aegle marmelos) त्रिदेवों का प्रतीक, शिव और गणपति को प्रिय.
  4. दूर्वा पत्र (Durva Cynodon dactylon) गणपति का सबसे प्रिय, समृद्धि का प्रतीक.
  5. बेर पत्र (Ber Ziziphus mauritiana) सरलता और संतोष का द्योतक।
  6. धतूरा पत्र (Datura Datura metel) उग्र ऊर्जा को शांत करने वाला।
  7. तुलसी पत्र (Tulasi Ocimum tenuiflorum) सामान्यतः गणपति को नहीं चढ़ाया जाता, लेकिन गणेश चतुर्थी पर अपवाद स्वरूप अर्पित किया जाता है।
  8. सेम पत्र (Sem Phaseolus vulgaris) अन्न और उर्वरता का प्रतीक।
  9. अपामार्ग पत्र (Apamarga Achyranthes aspera) रोग निवारक और शुद्धि का द्योतक.
  10. कण्टकारी पत्र (Kantakari Solanum virginianum) बाधा नाशक और औषधीय गुणों वाला.
  11. सिन्दूर पत्र (Sindoor Bixa orellana) सौभाग्य और मंगल का प्रतीक.
  12. तेजपत्ता पत्र (Tejpatta Cinnamomum tamala) सुगंध, शांति और समृद्धि लाने वाला.
  13. अगस्त्य पत्र (Agastya Sesbania grandiflora) ज्ञान और शक्ति का प्रतीक.
  14. कनेर पत्र (Kaner Nerium indicum) निडरता और साहस का प्रतीक.
  15. केले का पत्र (Kadali Musa acuminata) समृद्धि और उन्नति का प्रतीक.
  16. आक पत्र (Arka Calotropis procera) रोग हरने वाला और गणेशजी का प्रिय.
  17. अर्जुन पत्र (Arjuna Terminalia arjuna) धैर्य और शक्ति का प्रतीक.
  18. देवदार पत्र (Devdar Cedrus deodara) शुद्धता और स्थिरता दर्शाने वाला.
  19. मरुआ पत्र (Marua Origanum majorana) सुगंध और पवित्रता का प्रतीक.
  20. कचनार पत्र (Kachnar Phanera variegata) उन्नति और सौंदर्य का द्योतक.
  21. केतकी पत्र (Ketaki Pandanus utilis) पवित्रता और मंगल कार्यों का प्रतीक.

इन पत्तों का महत्व

गणेश पूजा में इन 21 पत्तों का प्रयोग केवल परंपरा नहीं बल्कि एक गहरी आस्था का हिस्सा है.

हर पत्र का अलग गुण और आशीर्वाद जुड़ा होता है, जैसे दूर्वा समृद्धि का प्रतीक है, बेल पवित्रता का और शमी विजय का.

यह भी मान्यता है कि इन पत्तों से पूजा करने से जीवन की बाधाएं दूर होती हैं और सुख-समृद्धि का आगमन होता है.

खास बात

गणेश पुराण में वर्णन मिलता है कि एक समय तुलसी और गणपति ने एक-दूसरे को शाप दिया था. इसी कारण सामान्य दिनों में गणपति को तुलसी पत्र अर्पित नहीं किया जाता लेकिन गणेश चतुर्थी के दिन यह अपवाद माना जाता है और इस दिन तुलसी पत्र चढ़ाना शुभ फलदायी होता है. इस तरह 21 पत्तों की पूजा गणपति के लिए सिर्फ धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि ऊर्जा, स्वास्थ्य और समृद्धि का प्रतीक है.

Related Articles

Back to top button