महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में 2 गुटों में झड़प, कई गाड़ियों में तोड़फोड़, पुलिसवाले घायल

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में शुक्रवार रात दो गुटों में विवाद हुआ, जो हिंसक झड़प में बदल गया. इसके बाद इलाके में दोनों ही तरफ से जमकर पत्थरबाजी की गई इसके साथ ही वाहनों को भी निशाना बनाया गया है. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने मोर्चा संभाला. कुछ ही देर में ही हालात को काबू में कर लिया, जिसके बाद पूरे इलाके भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. इस पूरे उपद्रव में 4 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.
कोल्हापुर के सिद्धार्थनगर में उत्तेजित भीड़ ने एक टेंपो और एक कार में आग लगा दी और कई वाहनों में तोड़फोड़ की. राजेबागस्वार फुटबॉल क्लब की वर्षगांठ के मौके पर सिद्धार्थनगर कमान के पास सड़क पर एक मंच बनाया गया था. इस स्टेज को हटाए जाने को लेकर तनाव पैदा हो गया. इसके बाद दोनों गुटों के बीच भारी पथराव हुआ.