इस जगह की गंगा आरती को ‘ऑक्सफोर्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ का सम्मान, यहां देश-विदेश से आते हैं नामचीन लोग

उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार में स्थित श्री गंगा सभा को ऑक्सफोर्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा सम्मानित किया गया है. यह सम्मान हर की पैड़ी पर 1916 से लगातार आयोजित होने वाली ऐतिहासिक गंगा आरती के लिए दिया गया है. आज विधिवत रूप से ऑक्सफोर्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में श्री गंगा सभा द्वारा आयोजित गंगा आरती का नाम दर्ज हो गया है.
यह सम्मान श्री गंगा सभा और उत्तराखंड वासियों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. आज हर की पैड़ी हरिद्वार के ब्रह्मा कुंड परिसर में स्थित गंगा सभा के मुख्य कार्यालय में ऑक्सफोर्ड बुक्स ऑफ रिकॉर्ड्स ने इस सम्मान श्री गंगा सभा के पंडितों को सजाया है. भारत में प्रतिनिधि और संरक्षक पंडित सुरेश मिश्रा ने एक आयोजन में श्री गंगा सभा के अध्यक्ष पंडित नितिन गौतम और श्री गंगा सभा के महामंत्री पंडित तन्मय वशिष्ठ तथा अन्य पदाधिकारी को यह सम्मान प्रदान किया.