ब्रेकिंग
जबलपुर में बने मध्य प्रदेश के सबसे लंबे फ्लाईओवर का आज होने जा रहा है लोकार्पण MP High Court का कमेंट, ऐसे कानून नहीं जो महिलाओं को धमकाने वालों को हतोत्साहित करें इंदौर में फिर हत्या, बिजनेस पार्टनर ने गले पर चाकू मारकर ले ली व्यापारी की जान MP में किसानों को सिखाया जाएगा पहले धान की पराली व बाद में गेहूं की नरवाई का प्रबंधन, होगा दोहरा लाभ कटनी रोहित मर्डर केस! SIT पर बहन ने उठाए सवाल, व्यापारी पर लगाया साजिश का आरोप... आत्मदाह की दी धमकी दुर्ग में बिगड़ती कानून-व्यवस्था: बोरी और लिटिया में अपराध बेलगाम, पुलिस बनी मूकदर्शक 7KM लंबा, नीचे ओपन जिम से लेकर बास्केटबॉल कोर्ट तक… जबलपुर में MP का सबसे लंबा फ्लाईओवर, आज से इस पर... ‘मैं अब काम करना नहीं चाहता, रोज-रोज बेइज्जत करते हैं…’, इंस्पेक्टर ने SP को सौंपा इस्तीफा, किस पर ल... मायके से भागी दो बच्चों की मां ने प्रेमी संग बसा ली थी नई दुनिया… मिली तो कही ये बात, पति का ठनक गया... ग्वालियर: SAF कॉन्स्टेबल को नशा मुक्ति केंद्र में करवाया था भर्ती, 24 घंटे बाद मौत… परिजनों ने लगाए ...
देश

PM मोदी के मंच पर RJD के विधायक, गया की रैली में आए नजर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के गयाजी पहुंचे थे. यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इसके साथ ही आरजेडी पर जमकर निशाना साधा है. इस बीच एक दिलचस्प तस्वीर सामने आई है. ऐसा माना जा रहा है कि इस तस्वीर के बाद अब बिहार में आरजेडी को झटका लगने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में आरजेडी के दो विधायक भी शामिल हुए थे. यही नहीं उन्होंने मंच भी साझा किया. अब तस्वीरों के सामने आने के बाद बवाल मचा हुआ है.

बिहार में विधानसभा चुनावों से पहले बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि नवादा से राजद विधायक विभा देवी और रजौली से विधायक प्रकाश वीर को पार्टी की गतिविधियों से अलग किया जा चुका है. इसके बाद ये दोनों विधायक आज पीएम मोदी के मंच पर नजर आए हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मंच पर मौजूद थे.

दोनों ही आरजेडी के विधायक पिछले कई दिनों से अपनी पार्टी से दूरी बनाए हुए थे. हालांकि पार्टी ने भी उन्हें कार्यक्रमों से दूर कर रखा था. अब ऐसा कहा जा रहा है कि आने वाले समय में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल हो सकते हैं. तस्वीरें सामने आने के बाद से ही आरजेडी के खेमे में हड़कंप मचा है. चुनावी समर में विधायक अगर दूसरे दल में जाते हैं तो आरजेडी के लिए बड़ा झटका होगा.

RJD का बयान आया सामने

विधायकों की तस्वीरें सामने आने के बाद राजद का बयान भी सामने आया है. राजद ने कहा कि इन दोनों विधायकों को पहले से ही पार्टी की गतिविधियों से अलग किया जा चुका है. पिछले दिनों वोटर अधिकार यात्रा के दौरान भी विभा देवी की शिकायत स्थानीय जनता ने तेजस्वी यादव से की थी. ऐसा भी कहा जा रहा है कि पार्टी ने उनका टिकट काटने का पूरा मन बना लिया था. इसकी भनक लगते ही उन्होंने दूसरे दल में अपना राजनीतिक भविष्य तलाशना शुरू कर दिया है.

पति को सजा होने के बाद राजनीति में आईं थी विभा

विभा देवी के राजनीतिक करियर की बात की जाए तो उन्होंने अपने पति के जेल जाने के बाद राजनीति में एंट्री की थी. पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव को दुष्कर्म मामले में सजा मिलने के बाद चुनाव लड़ने से अयोग्य कर दिया गया था. उन्होंने पति की जगह खुद चुनाव लड़ा था और आरजेडी से विधायक बनी थी. इसके अलावा अगर प्रकाश वीर की बात की जाए तो वे लंबे समय से आरजेडी के खेमे से राजनीति करते आए हैं. हालांकि अब ऐसा माना जा रहा है कि उनका ये साथ अब लगभग टूटने की कगार पर है.

Related Articles

Back to top button