ब्रेकिंग
18 बार चाकू घोंपा, फिर गला काटा… 10 साल की बच्ची को 14 साल के छात्र ने मारा, क्यों बन गया हैवान? मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के बेटे को ‘वीआईपी ट्रीटमेंट’, प्रोटोकॉल देने वाले निजी सचिव पर गिरी गाज दिल्ली के कैंसर अस्पताल में डॉक्टरों को दी गई पैलिएटिव केयर की ट्रेनिंग, जानिए क्यों है जरूरी यूपी-बिहार की तीन लड़कियों को बनाया बंधक, 30 दिन तक करते रहे रेप, रेड लाइट एरिया में बेचने ही वाले थ... PM मोदी के कार्यक्रम में नहीं पहुंचीं ममता बनर्जी, ‘पुरानी यादों’ पर BJP ने किया पलटवार धराली के बाद अब थराली में तबाही… आधी रात को बादल फटा, भरभरा कर आया मलबा, कई घरों को नुकसान आंधी-तूफान और झमाझम बारिश… दिल्ली में येलो अलर्ट, इन 15 राज्यों में भी बरसेंगे बादल, पहाड़ों पर कैसा... ‘भगवान देगा इसे सजा…’, लाखों के गहने चुराने वाली नौकरानी पर मालकिन को आया तरस, FIR करवाने से किया इन... ‘मैं बच जाता, लेकिन…’, महाराष्ट्र में कर्ज में डूबे किसान ने की आत्महत्या, मरने से पहले रिकॉर्ड किया... सुलझ गया हैदराबाद का सहस्रा मर्डर केस… 10 साल की मासूम ने चोरी करने से रोका, कहीं भंडाफोड़ न हो जाए,...
दिल्ली/NCR

17 दिन में चारधाम के साथ घूमें ये धार्मिक स्थल, दिल्ली से चलेगी ये लग्जरी ट्रेन; कितना है किराया?

चार धाम यात्रा अब और भी सुविधाजनक और आरामदायक होने जा रही है. आईआरसीटीसी (IRCTC) 5 सितंबर से भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन की शुरुआत कर रहा है, जिसके जरिए श्रद्धालु 16 रात और 17 दिन का खास टूर कर सकेंगे. यह ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना होगी.

इस यात्रा के दौरान ट्रेन यात्रियों को धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों का दर्शन कराएगी. यात्रा पूरी करने के बाद ट्रेन 17 वें दिन दिल्ली लौट आएगी. इस दौरान यात्री लगभग 8157 किलोमीटर का सफर तय करेंगे.

  • श्रद्धालु ऋषिकेश, जोशीमठ और बद्रीनाथ यहां यात्री माणा गांव, नरसिंह मंदिर, राम झूला और त्रिवेणी घाट भी देखेंगे.
  • वाराणसी काशी विश्वनाथ मंदिर और कॉरिडोर का भ्रमण.
  • पुरी जगन्नाथ मंदिर, पुरी बीच, कोणार्क सूर्य मंदिर और चंद्रभागा बीच.
  • रामेश्वरम रामनाथस्वामी मंदिर और धनुषकोडी.
  • पुणे भीमाशंकर मंदिर.
  • नासिक त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर.
  • द्वारका द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग और बेट द्वारका.

मिलेंगी लग्ज़री सुविधाएं

भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन पूरी तरह से एयरकंडीशंड है और इसमें यात्रियों की आरामदायक यात्रा के लिए आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं.

  • 1AC, 2AC और 3AC क्लास की बोगियां.
  • दो रेस्टोरेंट और मॉडर्न किचन.
  • शॉवर क्यूबिकल्स और सेंसर बेस्ड वॉशरूम.
  • फुट मसाजर की सुविधा.
  • हर कोच में सीसीटीवी कैमरे और सिक्योरिटी गार्ड्स.

इस ट्रेन में कुल 150 यात्री एक साथ यात्रा कर सकेंगे. यात्री केवल दिल्ली सफदरजंग से ही नहीं, बल्कि गाज़ियाबाद, मेरठ सिटी और मुज़फ्फरनगर रेलवे स्टेशन से भी सवार हो सकते हैं.

ऑल-इनक्लूसिव पैकेज

यह टूर आईआरसीटीसी की देखो अपना देश और एक भारत श्रेष्ठ भारत पहल के तहत आयोजित किया जा रहा है. इसमें ट्रेन यात्रा के साथ-साथ एसी होटलों में ठहरने की व्यवस्था, शुद्ध शाकाहारी भोजन, सभी जगह ट्रांसफर और सैर-सपाटा, यात्रा बीमा और टूर मैनेजर की सुविधा शामिल है.

पैकेज का किराया

इस शानदार यात्रा के लिए आईआरसीटीसी ने विभिन्न क्लास के अनुसार पैकेज तय किए हैं

  • 3AC: ₹1,26,980/- प्रति व्यक्ति
  • 2AC: ₹1,48,885/- प्रति व्यक्ति
  • 1AC कैबिन: ₹1,77,640/- प्रति व्यक्ति
  • 1AC कूपे: ₹1,92,025/- प्रति व्यक्ति

जो यात्री चार धाम के साथ देशभर के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों की भव्य और सुविधाजनक यात्रा करना चाहते हैं, उनके लिए यह ट्रेन एक बेहतरीन विकल्प है.

Related Articles

Back to top button