मध्यप्रदेश
मंदिर के पास धरती ने उगला ‘खजाना’, मिले चांदी के 45 सिक्के… ऊर्दू-फारसी में लिखे हैं अक्षर

मध्य प्रदेश के मुरैना में मंदिर के पास खुदाई चल रही थी. तभी वहां से जमीन में गढ़े 45 चांदी के सिक्के मिले. इन्हें देख गांव वालों की आंखें चौंधिया गईं. सूचना पर पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारी भी गांव में पहुंचे. उन्होंने फिर ग्रामीणों और मजदूरों की मौजूदगी में सिक्के जब्त कर उनकी जांच शुरू कर दी है.
घटना कैलारस तहसील के सागौरिया गांव की है. यहां बुधवार को मिट्टी की खुदाई के दौरान 500 ग्राम वजनी 45 चांदी के सिक्के मिले. जैसे ही ये खबर फैली गांव के बाकी लोग भी सिक्के देखने के लिए पहुंचे. फिर पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई. पुलिस के साथ राजस्व विभाग के अधिकारी भी गांव में पहुंचे. उन्होंने सभी सिक्कों को एकत्रित किया. फिर उन्हें जांच के लिए भेजा.