देश
कर्नाटक: वर्षिता मर्डर केस में कातिल कैसे पकड़ा गया? आरोपी को स्टेज 3 का कैंसर है; पूछताछ में कबूला जुर्म

कर्नाटक के चित्रदुर्ग में नेशनल हाईवे 48 के पास मिली 19 वर्षीय लड़की वर्षिता की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगा है. मामले में पुलिस ने चेतन नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. मामले में पुलिस जांच कर रही थी. इस दौरान पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगा, जिसमें 14 अगस्त को वर्षिता और चेतन सड़क पर चलते हुए एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे.
इसमें फुटेज में दिख रहा है कि चेतन आगे चल रहा था और वर्षिता उसके पीछे. वे दोनों एक पेट्रोल पंप पर दो पहिया वाहन में पेट्रोल भरवाने पहुंचे हैं. इस दौरान यह दृश्य वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो जाता है. कहा जा रहा कि वर्षिता चेतन की पूर्व नियोजित योजना का शिकार हुई है. आरोपी चेतन को स्टेज 3 का कैंसर है.