उत्तरप्रदेश
बाइक टैक्सी पर सवार अमेरिकी कंपनी के इंजीनियर की मौत, पहने हुए थे छोटू हेलमेट, क्वालिटी पर उठे सवाल

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में बाइक टैक्सी को एक कार ने टक्कर मार दी. इस टक्कर से बाइक पर सवार अमेरिकी कंपनी के एक सीनियर इंजीनियर की मौत हो गई. मृतक की पहचान असम के अंकुर विकास बोरा के रूप में हुई है. उसकी उम्र 29 साल बताई जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉटम के लिये भेज दिया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हेड इंजरी आया है.
इंजीनियर की मौत के बाद बाइक टैक्सी के हेलमेट की क्वॉलिटी पर सवाल उठने लगे हैं. दूसरी तरफ मामले में फेज-2 थाना पुलिस बाइक कैब को टक्कर मारने वाली कार के बारे में जानकारी जुटा रही है. इसके लिए सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जा रहा है. सेक्टर-83 में मेट्रे स्टेशन के बाद यू-टर्न लेते वक्त बाइक टैक्सी को एक कार ने टक्कर मार दी थी।