ब्रेकिंग
18 बार चाकू घोंपा, फिर गला काटा… 10 साल की बच्ची को 14 साल के छात्र ने मारा, क्यों बन गया हैवान? मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के बेटे को ‘वीआईपी ट्रीटमेंट’, प्रोटोकॉल देने वाले निजी सचिव पर गिरी गाज दिल्ली के कैंसर अस्पताल में डॉक्टरों को दी गई पैलिएटिव केयर की ट्रेनिंग, जानिए क्यों है जरूरी यूपी-बिहार की तीन लड़कियों को बनाया बंधक, 30 दिन तक करते रहे रेप, रेड लाइट एरिया में बेचने ही वाले थ... PM मोदी के कार्यक्रम में नहीं पहुंचीं ममता बनर्जी, ‘पुरानी यादों’ पर BJP ने किया पलटवार धराली के बाद अब थराली में तबाही… आधी रात को बादल फटा, भरभरा कर आया मलबा, कई घरों को नुकसान आंधी-तूफान और झमाझम बारिश… दिल्ली में येलो अलर्ट, इन 15 राज्यों में भी बरसेंगे बादल, पहाड़ों पर कैसा... ‘भगवान देगा इसे सजा…’, लाखों के गहने चुराने वाली नौकरानी पर मालकिन को आया तरस, FIR करवाने से किया इन... ‘मैं बच जाता, लेकिन…’, महाराष्ट्र में कर्ज में डूबे किसान ने की आत्महत्या, मरने से पहले रिकॉर्ड किया... सुलझ गया हैदराबाद का सहस्रा मर्डर केस… 10 साल की मासूम ने चोरी करने से रोका, कहीं भंडाफोड़ न हो जाए,...
उत्तरप्रदेश

‘जब भी मैं प्यार से अपनी बीवी को…’, नई नवेली दुल्हन पर पति ने लगाया इल्जाम, सुहागरात का खोला खौफनाक राज

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में शादी के 4 महीने बाद एक पति ने पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया. पति बोला- सुहागरात से लेकर अब तक पत्नी ने उससे शारीरिक संबंध नहीं बनाए. प्यार की बात करो तो बहाना लगा देती है. जब एक बार शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की तो पत्नी ने मेरे प्राइवेट पार्ट पर जानलेवा हमला कर दिया. इससे मुझे 7 टांके लगवाने पड़े. पति की बातें सुन पुलिस भी हैरान रह गई.

मामला बिजनौर के मंडावर थाने का है. यहां शिमला कला गांव के रहने वाले चांद वीर सिंह उर्फ चांद ने अपनी पत्नी तनु पर आरोप लगाते हुए मंडावर थाना पुलिस को एक शिकायती पत्र दिया. इसमें उसने बताया- मेरी शादी 29 अप्रैल 2025 को अलीपुरा जट कोतवाली देहात इलाके की तनु से हुई थी. शुरू से ही उसकी पत्नी तनु मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाने में आनाकानी करती थी. जब भी वह उसके साथ प्यार करने की बात करता, तो वह कुछ न कुछ घरेलु काम करने का बहाना बना कर कमरे से चली जाती थी. अक्सर वह फोन पर किसी से बाते करने में लगी रहती मेरे आते ही वह फोन काट देती थी.

पति के मुताबिक, 20 अगस्त को शाम छह बजे जब मैने तनु से शारीरिक संबंध बनाने चाहे तो इससे वो नाराज हो गई. उसने मेरे प्राइवेट पार्ट पर ब्लेड से हमला कर दिया. इससे प्राइवेट पार्ट दो जगह से कट गया. मेरे रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर मेरे पिता और घर के अन्य सदस्य आ गए. फिर लहुलुहान हालत में मुझे अस्पताल लेकर पहुंचे. डाक्टर ने सात टांके मेरे प्राइवेट पार्ट पर लगा कर मेरी जान बचाई है.

पत्नी ने भी लगाए गंभीर आरोप

चांदवीर सिंह की शिकायत पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है. मंडावर थाने के इंस्पेक्टर राजकुमार सरोज ने बताया- चांदवीर सिंह की पत्नी तनु ने भी उस पर आरोप लगाओ हैं. पुलिस को बताया कि उसकी नई-नई शादी हुई है. जब भी वो अपने मायके फोन पर बात करती तो उसका पति चांदवीर उस पर किसी अन्य लड़के से बात करने का शक करता था. साथ ही रोज जोर जबरजस्ती करके संबंध बनाता था, जिससे उसे काफी दर्द और परेशानी हो रही थी. इसलिए उसने गुस्से में उसके प्राइवेट पार्ट को काट डाला.

पत्नी को किया गया गिरफ्तार

पुलिस ने कारवाई करते हुए आरोपी तनु को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, गांव में नई नवेली बहु के इस खौफनाक कारनामे से ग्रामीण भी सकते में हैं. और सब तरफ चांद वीर और तनु की चर्चा हो रही है.

Related Articles

Back to top button