‘जब भी मैं प्यार से अपनी बीवी को…’, नई नवेली दुल्हन पर पति ने लगाया इल्जाम, सुहागरात का खोला खौफनाक राज

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में शादी के 4 महीने बाद एक पति ने पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया. पति बोला- सुहागरात से लेकर अब तक पत्नी ने उससे शारीरिक संबंध नहीं बनाए. प्यार की बात करो तो बहाना लगा देती है. जब एक बार शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की तो पत्नी ने मेरे प्राइवेट पार्ट पर जानलेवा हमला कर दिया. इससे मुझे 7 टांके लगवाने पड़े. पति की बातें सुन पुलिस भी हैरान रह गई.
मामला बिजनौर के मंडावर थाने का है. यहां शिमला कला गांव के रहने वाले चांद वीर सिंह उर्फ चांद ने अपनी पत्नी तनु पर आरोप लगाते हुए मंडावर थाना पुलिस को एक शिकायती पत्र दिया. इसमें उसने बताया- मेरी शादी 29 अप्रैल 2025 को अलीपुरा जट कोतवाली देहात इलाके की तनु से हुई थी. शुरू से ही उसकी पत्नी तनु मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाने में आनाकानी करती थी. जब भी वह उसके साथ प्यार करने की बात करता, तो वह कुछ न कुछ घरेलु काम करने का बहाना बना कर कमरे से चली जाती थी. अक्सर वह फोन पर किसी से बाते करने में लगी रहती मेरे आते ही वह फोन काट देती थी.