बिहार
बिहार के साथ बंगाल पर भी नजर, राहुल गांधी की ‘यात्रा’ के बीच जानें PM मोदी के दौरे का सियासी गणित

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे. इस दौरे के दौरान पीएम मोदी बिहार में करीब 13000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जबकि पश्चिम बंगाल में 5200 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स के साथ मेट्रो से जुड़ी तीन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इन दोनों परियोजनाओं के उद्घाटन के साथ पीएम मोदी अलग से जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
बिहार और पश्चिम बंगाल के विकास और रेल यातायात के विस्तार की दृष्टि से ये परियोजनाएं इन राज्यों के साथ-साथ पूरे देश के लिए अहम हैं. वहीं, बिहार में वोट चोरी के आरोप के मद्देनजर राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के बीच पीएम मोदी की यह दौरा सियासी रूप भी काफी अहम है.