देश
कानून Vs दया- इंसानों की सुरक्षा जरूरी या पशु प्रेम…? वो सवाल जिसका आज मिलेगा सुप्रीम जवाब

आवारा कुत्तों के मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी किए गए आदेश पर रोक लगाने की मांग वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज यानी शुक्रवार को फैसला जारी करेगा. न्यायमूर्ति विक्रम नाथ, न्यायमूर्ति संदीप मेहता और न्यायमूर्ति एनवी अंजारिया की तीन-न्यायाधीशों की पीठ शुक्रवार को उन याचिकाओं पर फैसला सुनाएगी, जिनमें दिल्ली में आवारा कुत्तों को आश्रय गृहों में स्थानांतरित करने के संबंध में दो-न्यायाधीशों की पीठ द्वारा दिए गए पूर्व निर्देशों पर रोक लगाने की मांग की गई है.
न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति आर महादेवन की दो-न्यायाधीशों की पीठ ने 28 जुलाई को “आवारा कुत्तों से परेशान शहर और बच्चे चुका रहे हैं कीमत” शीर्षक वाली एक खबर पर स्वतः संज्ञान लिया था.