देश
उपराष्ट्रपति चुनाव: INDIA के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी ने दाखिल किया नामांकन, राहुल समेत विपक्ष के कई नेता साथ

कांग्रेस और तमाम विपक्षी दलों की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के लिए बी सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया गया है. आज उन्होंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. नामांकन का का आज आखिरी दिन है, इससे पहले एनडीए की तरफ से सीपी राधाकृष्णन अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं. उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 9 सितंबर को होने हैं.
सुदर्शन रेड्डी के नामांकन पत्रों पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, डीएमके सांसद तिरुचि शिवा और सपा सांसद रामगोपाल यादव समेत करीब 80 सांसदों ने हस्ताक्षर किए हैं.