ब्रेकिंग
18 बार चाकू घोंपा, फिर गला काटा… 10 साल की बच्ची को 14 साल के छात्र ने मारा, क्यों बन गया हैवान? मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के बेटे को ‘वीआईपी ट्रीटमेंट’, प्रोटोकॉल देने वाले निजी सचिव पर गिरी गाज दिल्ली के कैंसर अस्पताल में डॉक्टरों को दी गई पैलिएटिव केयर की ट्रेनिंग, जानिए क्यों है जरूरी यूपी-बिहार की तीन लड़कियों को बनाया बंधक, 30 दिन तक करते रहे रेप, रेड लाइट एरिया में बेचने ही वाले थ... PM मोदी के कार्यक्रम में नहीं पहुंचीं ममता बनर्जी, ‘पुरानी यादों’ पर BJP ने किया पलटवार धराली के बाद अब थराली में तबाही… आधी रात को बादल फटा, भरभरा कर आया मलबा, कई घरों को नुकसान आंधी-तूफान और झमाझम बारिश… दिल्ली में येलो अलर्ट, इन 15 राज्यों में भी बरसेंगे बादल, पहाड़ों पर कैसा... ‘भगवान देगा इसे सजा…’, लाखों के गहने चुराने वाली नौकरानी पर मालकिन को आया तरस, FIR करवाने से किया इन... ‘मैं बच जाता, लेकिन…’, महाराष्ट्र में कर्ज में डूबे किसान ने की आत्महत्या, मरने से पहले रिकॉर्ड किया... सुलझ गया हैदराबाद का सहस्रा मर्डर केस… 10 साल की मासूम ने चोरी करने से रोका, कहीं भंडाफोड़ न हो जाए,...
दिल्ली/NCR

जनसेवा सदन से महज 500 मीटर दूर…इस जगह रूका था हमलावर राजेश

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला करने वाला राजेश जिस जगह रुका था वहां TV9 भारतवर्ष की टीम ने पहुंचकर जानकारी इकट्ठा की. जानकारी के मुताबिक शालीमार बाग में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के निजी आवास के बाद राजेश सीधा सिविल लाइन्स के इसी गुजराती भवन में आया था. रजिस्टर में राजेश की एंट्री 02:52 पर हुई थी.

हालांकि गुजराती समाज भवन के स्टाफ के मुताबिक राजेश दोपहर 1 से डेढ़ बजे के आसपास गुजराती समाज भवन आ गया था. पहले गेट पर एंट्री की पास बना, फिर वह काफी देर रिसेप्शन पर बैठा और बाद में रजिस्टर में एंट्री की थी.

जनसेवा सदन से 500 मीटर दूर रूका था राजेश

आरोपी राजेश ने हमले से पहले की रात राजेश गुजराती समाज भवन की दूसरी मंजिल पर बने D5 के डॉरमेट्री में गुजारी थी. जानकारी के अनुसार राजेश ने राजेश ने बुधवार सुबह 07:25 बजे चेक आउट किया और तकरीबन 500 मीटर की दूरी पर मुख्यमंत्री जन सेवा सदन पहुंचा. जहां मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जन सुनवाई कर रहीं थीं. वहीं पर आरोपी ने हमला किया.

सीएम की सुरक्षा को लेकर हुए कड़े इंतजाम

जनसभा के दौरान हुए हमले के बाद सीएम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं. मुख्यमंत्री जन सेवा सदन में CRPF के कई कमांडो को तैनात किया गया. साथ ही जनसभा में अब होने वाली कार्यवाही को लेकर कुछ बदलाव किए गए हैं. जनसभा के दौरान अब कोई भी व्यक्ति सीएम रेखा से सीधे मुलाकात नहीं कर पाएगा. जनसभा में जाने वाली शिकायतों को पहले वेरीफाई किया जाएगा उसके बाद ही सीएम उस मामले पर सुनवाई करेंगी.

दरअसल, बुधवार को सीएम रेखा गुप्ता पर सिविल लाइंस स्थित उनके सरकारी आवास पर एक व्यक्ति ने हमला कर दिया था. यह हमला जनसुनवाई के दौरान हुआ था. हमलावर ने सीएम के ऊपर कोई पत्थर जैसी चीज फेकीं और उनका हाथ पकड़कर खींचा, जिससे सीएम का सिर मेज से टकरा गया. हमलावर की पहचान 41 वर्षीय राजेश खीमजी के रूप में हुई है, जो गुजरात के राजकोट का रहने वाला है. पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है.

Related Articles

Back to top button