Google Maps ने फिर से दिया धोखा, लोकेशन देखते हुए जा रहे थे चार दोस्त, तालाब में गिर गई कार, फिर…

उत्तर प्रदेश के मेरठ से अंबाला जा रहे चार दोस्तों की कार तालाब में जा गिरी. दरअसल, चारों दोस्त गूगल मैप्स की मदद से गाड़ी चला रहे थे. मगर नहीं जानते थे कि आगे क्या होना है. उनकी कार आगे जाकर तालाब में जा गिरी. गनीमत ये रही कि चारों दोस्तों ने किसी तरह कार का शीशा खोल बाहर निकल आए. इससे उनकी जान बच गई. बाद में चारों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. फिलहाल कार को तालाब से निकाला जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, कार में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के छात्र नेता सूर्या और उनके दोस्त थे. वो अंबाला के कस्बा शाहाबाद में महर्षि मारकंडेश्वर मंदिर दर्शन करने जा रहे थे. मगर गूगल मैप्स के कारण वो लोकेशन भटक गए और उनकी कार तालाब में जा गिरी. चारों ने समय रहते कार से शीशे को खोल बाहर छलांग लगा दी. घटना सरसावा इलाके की है.
बुधवार शाम मेरठ निवासी चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के छात्र नेता सूर्या अपने साथी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य आदित्य, अनुज और आशुतोष के साथ अंबाला के कस्बा शाहाबाद में महर्षि मारकंडेश्वर मंदिर में दर्शन करने के लिए ब्रेजा कार से जा रहे थे. उन्होंने जब सरसावा में एंट्री की तो महर्षि मारकंडेश्वर मंदिर में जाने के लिए उन्होंने गूगल मैप में लोकेशन डाल दी. कार सवार लोकेशन के अनुसार चलते रहे.
कार के शीशे खोल निकले बाहर
उनकी कार मैप द्वारा दिखाई जा रही लोकेशन के अनुसार अंबाला रोड स्थित सिरोही पैलेस के बराबर वाले रास्ते पर टर्न हो गई. आगे जाने के बाद कार चला रहे आदित्य को आईडिया नहीं रहा और कार तालाब में जा गिरी. कार से शीशे नीचे कर पानी में कूदेकार को डूबती देख चारों दोस्तों ने हिम्मत से काम लिया और कार के शीशे नीचे कर वह किसी तरह से पानी में कूद गए और बाहर किनारे पर आ गए.
एसडीएम ने दी पूरी जानकारी
सूर्या ने फिर इसकी सूचना डायल 112 व पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी को दी. पुलिस मौके पर पहुंची. एसडीएम सुबोध कुमार व थाना अध्यक्ष विनोद कुमार ने इस घटना के बाद जानकारी देते हुए बताया कि चारों युवक सकुशल है किसी को कोई चोट नहीं आई. गूगल मैप के द्वारा रास्ता भटक जाने के कारण उनकी कार गलत दिशा में चली गई. तथा पानी से भरे तालाब में गिर गई.