महाराष्ट्र
मुंबई में इजराइल के खिलाफ लेफ्ट पार्टियों का प्रदर्शन, लोगों ने की गाजा में फिलिस्तीनियों के खिलाफ हिंसा की निंदा

मुंबई के ऐतिहासिक आजाद मैदान में बुधवार को लेफ्ट पार्टियों के बैनर तले इजराइल के विरोध और गाजा एवं फिलिस्तीन के समर्थन में हुआ प्रदर्शन. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने फिलिस्तीन के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. इस दौरान जब एक बच्चे ने भगवा शटल और भारत का तिरंगा लेकर इजराइल का समर्थन किया तो बच्चे को बाहर निकाल दिया गया.
जानकारी के मुताबिक प्रदर्शन के दौरान आजाद मैदान में एक बच्चा भी पहुंचा था जिसने भगवा रंग का शॉल ओढ़ा था और हाथों में भारत का तिरंगा लिए था. बच्चा इजराइल के समर्थन में नारेबाजी करने लगा. तभी प्रदर्शनकारियों ने फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी तेज कर दी और बच्चे को आजाद मैदान परिसर से बाहर निकाला दिया.