ब्रेकिंग
जबलपुर में बने मध्य प्रदेश के सबसे लंबे फ्लाईओवर का आज होने जा रहा है लोकार्पण MP High Court का कमेंट, ऐसे कानून नहीं जो महिलाओं को धमकाने वालों को हतोत्साहित करें इंदौर में फिर हत्या, बिजनेस पार्टनर ने गले पर चाकू मारकर ले ली व्यापारी की जान MP में किसानों को सिखाया जाएगा पहले धान की पराली व बाद में गेहूं की नरवाई का प्रबंधन, होगा दोहरा लाभ कटनी रोहित मर्डर केस! SIT पर बहन ने उठाए सवाल, व्यापारी पर लगाया साजिश का आरोप... आत्मदाह की दी धमकी दुर्ग में बिगड़ती कानून-व्यवस्था: बोरी और लिटिया में अपराध बेलगाम, पुलिस बनी मूकदर्शक 7KM लंबा, नीचे ओपन जिम से लेकर बास्केटबॉल कोर्ट तक… जबलपुर में MP का सबसे लंबा फ्लाईओवर, आज से इस पर... ‘मैं अब काम करना नहीं चाहता, रोज-रोज बेइज्जत करते हैं…’, इंस्पेक्टर ने SP को सौंपा इस्तीफा, किस पर ल... मायके से भागी दो बच्चों की मां ने प्रेमी संग बसा ली थी नई दुनिया… मिली तो कही ये बात, पति का ठनक गया... ग्वालियर: SAF कॉन्स्टेबल को नशा मुक्ति केंद्र में करवाया था भर्ती, 24 घंटे बाद मौत… परिजनों ने लगाए ...
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद पर कड़ा प्रहार, 55 लाख के इनामी समेत 29 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद पर करारा प्रहार हुआ है. दंतेवाड़ा और नारायणपुर में 55 लाख के इनामी समेत 29 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. सुरक्षाबलों के आगे सभी ने अपने-अपने हथियार डाल दिए. दंतेवाड़ा में 21 और नारायणपुर में 8 नक्सलियों ने सरेंडर किया. दंतेवाड़ा आत्मसमर्पण करने वाले 13 नक्सलियों पर 25.50 लाख रुपये का इनाम था.

वहीं, नारायणपुर में जिन आठ नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, उन पर 30 लाख रुपये का इनाम था. आत्मसमर्पण करने वालों में सुखलाल जुर्री, हिमांशु मिड़ियाम, कमला गोटा, और राजू पोडियाम जैसे बड़े नक्सली शामिल हैं. सरकार की पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता और अन्य सुविधाएं प्रदान की गई हैं.

दंतेवाड़ा में 18 महीने में 390 नक्सलियों का आत्मसमर्पण

दंतेवाड़ा और नारायणपुर में 29 नक्सलियों का आत्मसमर्पण छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे अभियान और नियद नेल्लानार जैसे विकास कार्यक्रमों का परिणाम है, जिससे नक्सलियों में डर और संगठन छोड़ने की प्रवृत्ति बढ़ रही है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 18 महीनों में दंतेवाड़ा में 99 ईनामी सहित कुल 390 से अधिक नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.

नारायणपुर में इस साल 148 नक्सलियों ने किया सरेंडर

नारायणपुर जिले में इस साल अब तक कुल 148 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों पर पुलिस दल पर हमला करने और नक्सली बंद सप्ताह के दौरान सड़क खोदने, पेड़ काटने और नक्सली बैनर, पोस्टर लगाने जैसी घटनाओं में शामिल होने का आरोप है.

मार्च 2026 तक नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा देश- शाह

पिछले साल अगस्त में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रायपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि मार्च 2026 तक देश को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त कर दिया जाएगा. शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार के सत्ता में आने के बाद नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. दिसंबर 2023 से एक साल में 2619 नक्सलियों को गिरफ्तार, आत्मसमर्पण या ढेर किया गया. उन्होंने कहा कि नक्सली हिंसा में मरने वालों की संख्या में 70 फीसदी की कमी आई है और कई राज्य नक्सल प्रभाव से मुक्त हो चुके हैं.

Related Articles

Back to top button