ब्रेकिंग
कटनी रोहित मर्डर केस! SIT पर बहन ने उठाए सवाल, व्यापारी पर लगाया साजिश का आरोप... आत्मदाह की दी धमकी दुर्ग में बिगड़ती कानून-व्यवस्था: बोरी और लिटिया में अपराध बेलगाम, पुलिस बनी मूकदर्शक 7KM लंबा, नीचे ओपन जिम से लेकर बास्केटबॉल कोर्ट तक… जबलपुर में MP का सबसे लंबा फ्लाईओवर, आज से इस पर... ‘मैं अब काम करना नहीं चाहता, रोज-रोज बेइज्जत करते हैं…’, इंस्पेक्टर ने SP को सौंपा इस्तीफा, किस पर ल... मायके से भागी दो बच्चों की मां ने प्रेमी संग बसा ली थी नई दुनिया… मिली तो कही ये बात, पति का ठनक गया... ग्वालियर: SAF कॉन्स्टेबल को नशा मुक्ति केंद्र में करवाया था भर्ती, 24 घंटे बाद मौत… परिजनों ने लगाए ... काली पांडेय: बिहार का वो ‘रॉबिन हुड’ सांसद जिसे शहाबुद्दीन मानता था अपना गुरु, जिसके ऊपर फिल्म भी बन... 18 बार चाकू घोंपा, फिर गला काटा… 10 साल की बच्ची को 14 साल के छात्र ने मारा, क्यों बन गया हैवान? मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के बेटे को ‘वीआईपी ट्रीटमेंट’, प्रोटोकॉल देने वाले निजी सचिव पर गिरी गाज दिल्ली के कैंसर अस्पताल में डॉक्टरों को दी गई पैलिएटिव केयर की ट्रेनिंग, जानिए क्यों है जरूरी
छत्तीसगढ़

गर्लफ्रेंड ने मांगी लिफ्ट, बॉयफ्रेंड ले गया जंगल में, दो दोस्तों संग मिलकर किया गैंगरेप… फिर लाश नाले में फेंकी, 24 दिन बाद मिला कंकाल

हेलो! मुझे घर तक छोड़ दो. सामान बहुत ज्यादा है… गर्लफ्रेंड का फोन आया तो बॉयफ्रेंड उसे लेने पहुंच गया. मगर गर्लफ्रेंड नहीं जानती थी कि बॉयफ्रेंड से लिफ्ट मांगना उसे कितना भारी पड़ने वाला है. बॉयफ्रेंड के मन में तो कुछ और ही चल रहा था. उसने गर्लफ्रेंड को बाइक पर बैठाया. फिर जंगल की तरफ जाने लगा. गर्लफ्रेंड ने पूछा- जंगल में कहां ले जा रहे हो बाइक. बॉयफ्रेंड बोला- जरा यहां उतरना.

गर्लफ्रेंड बिना कुछ सोचे-समझे बाइक से उतरी. तभी बॉयफ्रेंड के दो साथी भी वहां आ पहुंचे. तीनों युवती को जंगल के अंदर ले गए. फिर वहां बारी-बारी से गैंगरेप किया. युवती चीखती रही मगर दरिंदों ने उसे नहीं छोड़ा. युवती ने फिर रोते हुए कहा- मैं पुलिस को सब बताऊंगी. तुम तीनों को जेल भिजवाऊंगी. यह सुनकर तीनों ने पहले तो उसे जमकर पीटा. फिर गमछे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर डाली.

इसके बाद लाश को बोरे में डाला. उसे कसकर बांधा और पानी से भरे नाले में फेंक दिया. दिल दहला देने वाली ये घटना छत्तीसगढ़ के कोरबा की है. बेटी घर नहीं लौटी तो परिवार वाले परेशान हो गए. उन्होंने तीन दिन बाद नजदीकी थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस को बताया- साहब! हमारी 35 वर्षीय बेटी राशन लेने गई थी. मगर अब तक नहीं लौटी. पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लिया. फिर केस की जांच शुरू की.

24 दिन बाद मिला कंकाल

पुलिस ने फिर मामले में 45 साल के उमेंद्र प्रसाद बिंझिया को हिरासत में लिया. क्योंकि उन्हें पता चला था कि आखिरी बार को उमेंद्र के साथ देखा गया था. उमेंद्र ने पुलिस के सामने फिर सारा राज उगला. बताया कि उसने दो दोस्तों संतराम उर्फ छोटू (28) और गुलाम सिंह के साथ मिलकर अपनी ही गर्लफ्रेंड से गैंगरेप किया. फिर उसे मार डाला. आरोपी की निशानदेही पर 24 दिन बाद पुलिस ने युवती का कंकाल बरामद किया है. उसकी लाश सड़ चुकी थी.

28 जुलाई की है घटना

आरोपी उमेंद्र ने पूछताछ में बताया- 28 जुलाई को मेरी गर्लफ्रेंड ने मुझे फोन किया था. कहा था कि मैं उसे घर तक छोड़ दूं. बस मैं फिर उसे जंगल ले गया. वहां फिर दोनों दोस्तों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल इस मामले में उमेंद्र के एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, तीसरा आरोपी अभी फरार है. उसकी तलाश जारी है.

Related Articles

Back to top button