ब्रेकिंग
बाढ़ राहत के लिए मैदान में उतरी मान सरकार, 8 कैबिनेट मंत्रियों ने फ़ील्ड पर संभाला मोर्चा, स्पेशल गि... मुझे लगा स्टेशन है, अंदर से ट्रेन की आवाज रही थी… संसद भवन में कूदने वाले शख्स पर गजब खुलासा हत्या के आरोपी छात्र पर जुवेनाइल एक्ट के तहत होगी कार्रवाई, रिमांड पर भेजा गया… स्कूल के प्रिंसिपल प... अजरबैजान से लाया गया कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह, दर्ज हैं 50 से ज्यादा केस कर्नाटक धर्मस्थल मामला: आरोप लगाने वाले पर ही एक्शन, SIT ने क्यों उठाया ये कदम? रांची: चाय पीते ही बिगड़ी महिला डॉक्टर की तबीयत, ICU में भर्ती… RIMS अस्पताल की कैंटीन सील, लाइसेंस ... मुख्तार अंसारी के बेटे उमर की बदली गई जेल, अब भाई अब्बास के साथ कासगंज में कटेंगे दिन मऊ: NH-29 पर ट्रेलर से टकराई इनोवा कार, कालिदास संस्कृत यूनिवर्सिटी के कुलपति की मौत, पत्नी की भी गई... तमाशा बना रखे हैं… विधायक के गुस्से पर भड़के डॉक्टर, बोले- आप जैसे बहुत देखे चलती बाइक की टंकी पर बैठ बॉयफ्रेंड को कसकर लगाया गले, तोड़े ट्रैफिक रूल, रोमांस का Video वायरल हुआ त...
गुजरात

तड़प रहा था बच्चा, पानी से सबूत धो रहा था स्कूल; अहमदाबाद में छात्र की हत्या पर घरवालों के आरोप

गुजरात के अहमदाबाद में सेवेंथ डे एडवेंटिस्ट हायर सेकेंडरी स्कूल है. इस स्कूल में 10वीं के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. आरोप स्कूल के ही एक जूनियर छात्र पर लगा है. घटना से आक्रोशित अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने बुधवार को स्कूल पहुंचकर जंमकर हंगामा किया. गुस्साए लोगों ने स्कूल में तोड़फोड़ भी की. आरोप लगाया कि वारदात के बाद जब छात्र खून से लथपथ होकर दर्द से तड़प रहा था, तो स्कूल प्रशासन सबूत मिटाने में जुट गया. पानी का टैंकर मंगवाकर स्कूल प्रशासन खून के धब्बे मिटवा रहा था.

छात्र की हत्य़ा के बाद बुधवार को गुस्साए परिजन, स्थानीय लोगों और सिंधी समाज के लोगों ने स्कूल परिसर में जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. भीड़ ने तोड़फोड़ करते हुए स्कूल की बसों और वाहनों को नुकसान पहुंचाया और प्रशासन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए. संयुक्त पुलिस आयुक्त जयपाल सिंह राठौर ने बताया कि आरोपी नाबालिग छात्र को हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है.

फोरेंसिक टीम से जांच कराई जाएगी

वहीं, क्राइम ब्रांच के जेसीपी शरद सिंघल ने कहा कि अभिभावकों की मांग पर मामले की जांच अपराध शाखा को सौंप दी गई है. उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर जांच में अन्य लोगों की संलिप्तता सामने आती है तो उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा. फोरेंसिक टीम यह भी जांच करेगी कि क्या वास्तव में स्कूल से पानी का टैंकर बुलाकर घटना स्थल की सफाई की गई थी.

सड़क जाम कर की नारेबाजी

स्थिति बेकाबू होने पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को स्कूल परिसर से बाहर निकाला, जिसके बाद उन्होंने सड़क जाम कर नारेबाजी की और सख्त कार्रवाई की मांग की. मृतक छात्र सिंधी समुदाय से था. पीड़ित के एक रिश्तेदार ने कहा, हमारी मांग है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, क्योंकि आज हमने अपने बच्चे को खोया है. कल यह किसी और का बच्चा होगा. ‘

क्या बोले विधायक?

स्थानीय विधायक अमूल भट्ट ने लोगों से शांति बनाए रखने और पुलिस को जांच का काम करने देने की अपील की. वहीं, राज्य के शिक्षा मंत्री प्रफुल्ल पनशेरिया ने इस हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि यह सभ्य समाज के लिए खतरे की घंटी है और शिक्षा विभाग मामले की गंभीरता से समीक्षा करेगा.

Related Articles

Back to top button