तड़प रहा था बच्चा, पानी से सबूत धो रहा था स्कूल; अहमदाबाद में छात्र की हत्या पर घरवालों के आरोप

गुजरात के अहमदाबाद में सेवेंथ डे एडवेंटिस्ट हायर सेकेंडरी स्कूल है. इस स्कूल में 10वीं के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. आरोप स्कूल के ही एक जूनियर छात्र पर लगा है. घटना से आक्रोशित अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने बुधवार को स्कूल पहुंचकर जंमकर हंगामा किया. गुस्साए लोगों ने स्कूल में तोड़फोड़ भी की. आरोप लगाया कि वारदात के बाद जब छात्र खून से लथपथ होकर दर्द से तड़प रहा था, तो स्कूल प्रशासन सबूत मिटाने में जुट गया. पानी का टैंकर मंगवाकर स्कूल प्रशासन खून के धब्बे मिटवा रहा था.
छात्र की हत्य़ा के बाद बुधवार को गुस्साए परिजन, स्थानीय लोगों और सिंधी समाज के लोगों ने स्कूल परिसर में जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. भीड़ ने तोड़फोड़ करते हुए स्कूल की बसों और वाहनों को नुकसान पहुंचाया और प्रशासन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए. संयुक्त पुलिस आयुक्त जयपाल सिंह राठौर ने बताया कि आरोपी नाबालिग छात्र को हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है.