ब्रेकिंग
जबलपुर में बने मध्य प्रदेश के सबसे लंबे फ्लाईओवर का आज होने जा रहा है लोकार्पण MP High Court का कमेंट, ऐसे कानून नहीं जो महिलाओं को धमकाने वालों को हतोत्साहित करें इंदौर में फिर हत्या, बिजनेस पार्टनर ने गले पर चाकू मारकर ले ली व्यापारी की जान MP में किसानों को सिखाया जाएगा पहले धान की पराली व बाद में गेहूं की नरवाई का प्रबंधन, होगा दोहरा लाभ कटनी रोहित मर्डर केस! SIT पर बहन ने उठाए सवाल, व्यापारी पर लगाया साजिश का आरोप... आत्मदाह की दी धमकी दुर्ग में बिगड़ती कानून-व्यवस्था: बोरी और लिटिया में अपराध बेलगाम, पुलिस बनी मूकदर्शक 7KM लंबा, नीचे ओपन जिम से लेकर बास्केटबॉल कोर्ट तक… जबलपुर में MP का सबसे लंबा फ्लाईओवर, आज से इस पर... ‘मैं अब काम करना नहीं चाहता, रोज-रोज बेइज्जत करते हैं…’, इंस्पेक्टर ने SP को सौंपा इस्तीफा, किस पर ल... मायके से भागी दो बच्चों की मां ने प्रेमी संग बसा ली थी नई दुनिया… मिली तो कही ये बात, पति का ठनक गया... ग्वालियर: SAF कॉन्स्टेबल को नशा मुक्ति केंद्र में करवाया था भर्ती, 24 घंटे बाद मौत… परिजनों ने लगाए ...
महाराष्ट्र

मुंबई: बारिश में हेडफोन लगाकर जा रहा था युवक, करंट लगा और हो गई मौत

महाराष्ट्र के मुंबई में एक युवक को हेडफोन लगाकर तेज आवाज में गाना सुनना इतना भारी पड़ा था कि जान चली गई. युवक की खुले तार की चपेट में आने से मौत हो गई. मुंबई में भारी बारिश में हेडफोन लगाकर चलना एक युवक की जान पर बन आया. युवक ने कानों में हेडफोन लगाए हुए थे और सामने बिजली का तार पड़ा हुआ था, जिसमें करंट फैला हुआ था. लोगों ने उसे चिल्लाकर रोकने की कोशिश की, लेकिन कानों हेडफोन लगे होने की वजह से वह सुन नहीं पाया और करंट की चपेट में आने उसकी मौत हो गई.

ये मामला भांडुप के पन्नालाल कंपाउंड इलाके से सामने आया है. मृतक की पहचान 17 साल के दीपक के रूप में हुई है, जो सोमवार को कानों में हेडफोन लगाकर गाना सुनते हुए जा रहा था. तभी बिजली का झटका लगने से उसकी मौत हो गई. दीपक एलबीएस मार्ग स्थित अपने घर की ओर पैदल जा रहा था, लेकिन सड़क पर बिजली मीटर का एक हाई-टेंशन तार खुला था, जिसमें करंट फैला हुआ था. उसी की चपेट में आने से दीपक की मौत हो गई.

मौके पर ही हो गई युवक की मौत

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दीपक ने हेडफोन लगाए हुए था. यहां लोगों ने उसे आवाज देकर किनारे हटने के लिए कहा और बताया कि तारों में करंट आया हुआ है, लेकिन कानों में हेडफोन लगे होने के कारण वह सुन नहीं पाया और बिजली के तारों में फैले करंट की चपेट में आ गया. बिजली का झटका लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस तरह युवक की लापरवाही ने उसकी जान ले ली.

स्थानीय लोगों ने बचाई कई लोगों की जान

स्थानीय लोगों ने बताया कि जो लोग भी इस रास्ते से गुजर रहे थे. उन्हें उधर जाने से रोका गया और उनकी जान बचाई गए, लेकिन दीपक ने हेडफोन लगाए हुए थे. इसलिए वह नहीं सुन पाया और सीधा करंट की चपेट में आ गया, जिस वजह से उसकी मौत हो गई. इस तरह स्थानीय लोगों की सावधानी से कई नागरिकों की जान बच गई. महाराष्ट्र के कई जिले इन दिनों भारी बारिश की मार झेल रहे हैं. सड़कें जलमग्न हो गई हैं और जगह-जगह जलभराव हो गया है.

Related Articles

Back to top button