मुंबई: बारिश में हेडफोन लगाकर जा रहा था युवक, करंट लगा और हो गई मौत

महाराष्ट्र के मुंबई में एक युवक को हेडफोन लगाकर तेज आवाज में गाना सुनना इतना भारी पड़ा था कि जान चली गई. युवक की खुले तार की चपेट में आने से मौत हो गई. मुंबई में भारी बारिश में हेडफोन लगाकर चलना एक युवक की जान पर बन आया. युवक ने कानों में हेडफोन लगाए हुए थे और सामने बिजली का तार पड़ा हुआ था, जिसमें करंट फैला हुआ था. लोगों ने उसे चिल्लाकर रोकने की कोशिश की, लेकिन कानों हेडफोन लगे होने की वजह से वह सुन नहीं पाया और करंट की चपेट में आने उसकी मौत हो गई.
ये मामला भांडुप के पन्नालाल कंपाउंड इलाके से सामने आया है. मृतक की पहचान 17 साल के दीपक के रूप में हुई है, जो सोमवार को कानों में हेडफोन लगाकर गाना सुनते हुए जा रहा था. तभी बिजली का झटका लगने से उसकी मौत हो गई. दीपक एलबीएस मार्ग स्थित अपने घर की ओर पैदल जा रहा था, लेकिन सड़क पर बिजली मीटर का एक हाई-टेंशन तार खुला था, जिसमें करंट फैला हुआ था. उसी की चपेट में आने से दीपक की मौत हो गई.