ब्रेकिंग
जिले में 979.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई जिले के आहरण एवं संवितरण अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न समर्थन मूल्‍य पर धान खरीदी के लिए 15 सितम्‍बर से 10 अक्‍टूबर तक होगा किसानों का पंजीयन हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम
उत्तरप्रदेश

‘नोरा फतेही जैसा फिगर बनाओ, 3 घंटे से पहले…’, पति ने सुनाया अजीब फरमान, पत्नी ने करवा दी FIR

साहब! मेरा पति मुझपर जुर्म कर रहा है. वो रोज तीन-तीन घंटे मुझसे जिम में एक्सरसाइज करवाता है, ताकि मेरा फिगर नोरा फतेही जैसा हो जाए… इतना कहकर महिला फूट-फूटकर रोने लगी. पुलिस वाले भी उसकी बातें सुनकर दंग रह गए. मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का है. यहां रहने वाली महिला ने पति और ससुरालियों पर टॉर्चर के आरोप लगाए. बताया कि उसे रोज शारीरिक बनावट के लिए ताने दिए जाते हैं. उसका गर्भपात तक करवा दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, मुरादनगर निवासी युवती की शादी इसी वर्ष मार्च में मेरठ के रहने वाले फिजिकल एजुकेशन टीचर से हुई. युवती का आरोप है कि शादी में उसके पिता ने 24 लाख रुपये की महिंद्रा स्कार्पियो, नकदी और लाखों के गहने उपहार में दिए. शादी में 75 लाख रुपये का खर्च आया. आरोप है कि इतना खर्चा करने के बाद भी युवती को परेशान किया जाने लगा.

पत्नी आरोप लगाया- शादी के बाद पहली ही रात पति मेरे साथ नहीं सोया. बल्कि, बहाना बनाकर अपने माता-पिता के कमरे में चला गया. पति का शादी के बाद से ही मेरे साथ रवैया कुछ अच्छा नहीं था. मेरी हाईट नॉर्मल है. दिखने में बहुत ज्यादा सुंदर नहीं हूं. पति को मेरी शारीरिक बनावट से इतनी नफरत थी कि वो रोज मुझे ताने मारता था. उसके घर वाले भी मुझसे और ज्यादा दहेज की मांग करते थे. पति कहता था कि मुझसे शादी करके उसकी जिंदगी खराब हो गई. कहता था कि उसे तो नोरा फतेही जैसी कोई भी खूबसूरत लड़की मिल सकती थी.

पीड़िता ने कहा- पति मुझे रोज जिम भेजने लगा. वो भी तीन-तीन घंटे के लिए कहता था कि नोरा फतेही जैसा फिगर बनाओ. किसी दिन अगर कम समय कसरत की तो मुझे खाना भी नहीं दिया जाता था. विवाहिता का ये भी आरोप है कि एक दिन पति एक युवती से चैट कर रहा था जब उसने देखा और विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई.

चुपके से दे दी अबॉर्शन की दवा

युवती का यह भी आरोप है कि जब उसे अपने गर्भवती होने का पता चला तब उसने सास से यह बात साझा की. लेकिन उन्होंने कोई रूचि नहीं दिखाई. पति ने एक दिन उसे एक गोली भी खिला दी, जिसके विषय में युवती ने बाद में ऑनलाइन जानकारी की. तब पता चला कि गोली गर्भपात के लिए प्रयोग की जाती है. तबीयत खराब होने पर युवती के परिजन उसे मायके लेकर आ गए. वहां तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने बताया कि उनका गर्भपात हो गया है.

ससुराल में घुसने नहीं दिया गया

जुलाई के आखिरी सप्ताह में युवती जब स्वजन के साथ ससुराल गई तो उसे घर में नहीं घुसने दिया गया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच हुई बातचीत बेनतीजा रही. परेशान होकर युवती ने पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज उत्पीड़न, जानबूझकर अपमानित करने और गर्भपात के आरोप में महिला थाने में मामला दर्ज कराया है.

Related Articles

Back to top button